भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कई बार आखिरी साबित हो चुका है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है, जब कप्तान Rohit Sharma के साथ 2 और दिग्गज खिलाड़ी जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा सकते हैं। हालांकि इस लिस्ट में बल्लेबाजी के किंग विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।
Rohit Sharma जनवरी में करेंगे संन्यास का फैसला
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma फिलहाल बल्ले से बड़ा योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण ही उनकी जगह को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। जिनमें से 2 सीरीज में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान Rohit Sharma का मौजूदा फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में हिटमैन के पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।
रोहित शर्मा ने पहले ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में जनवरी के बाद वो टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। जिसके बाद हिटमैन सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। जोकि फिलहाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक तो होती हुई नजर आ रही है।
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा भी लेने वाले हैं संन्यास
हिटमैन के साथ ही साथ दिग्गज स्पिन आलरांउडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी संन्यास का फैसला कर सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक टेस्ट की तरह होने वाली है। अगर दोनों बतौर गेंदबाज सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
सीनियर खिलाड़ी होने के नाते रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसा होता हुआ नहीं देखना चाहेंगे। रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह देंगे। जबकि रवींद्र जडेजा टी20 के बाद अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही अलविदा कहेंगे। जिससे उनके पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का चांस रहे।