Rohit Sharma: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाड़ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुरुआत करना है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ही टीम अपने कप्तान के साथ चेन्नई पहुंच चुकी है. पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा होने के बाद से ही प्लेइंग 11 को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है.
अब पहले टेस्ट मैच से 2 दिन पहले ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस किया है और इस दौरान टीम की रणनीति को लेकर भी बात की है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 (Rohit Sharma on Team India 1st Test Playing XI) को लेकर भी हिंट दिया है.
Rohit Sharma ने बताया प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज चेन्नई में प्रेस कांफ्रेंस किया और इस दौरान उन्होंने टीम की रणनीति को लेकर बात करने के साथ ही प्लेइंग 11 को लेकर हिंट दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए कहा कि
“प्लेइंग इलेवन को चुने जाने को लेकर कुछ चीजें सीधी होती हैं, जिसपर हमारा फोकस होता है. बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती. जब हम एक इलेवन चुनते हैं, तो हम देखते हैं कि खिलाड़ियों ने पहले कैसा परफॉर्मेंस किया है. रन, विकेट, एक खिलाड़ी का अनुभव, एक खिलाड़ी का प्रभाव..हम इस आधार पर चर्चा करते हैं कि हमें व्यक्तिगत खिलाड़ी के संदर्भ में क्या सही लगता है. कुछ चीजें आपके सामने होती है.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान आगे कहा कि
“जब हमने भारत में पिछली सीरीज़ खेली थी, तो बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल थे, अनुपलब्ध थे और वे विभिन्न कारणों से खेलने से चूक गए थे. कुछ खिलाड़ी अभी भी चोटिल हैं, कुछ खिलाड़ी एनसीए में हैं, लेकिन उनमें से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी अब हमारे साथ हैं. हमें इस आधार पर एक इलेवन चुननी है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं और जो हमें टेस्ट जीतने का सबसे अच्छा मौका देता है.”
भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि
“हम चाहते हैं कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पूरा सीजन खेंले, लेकिन यह संभव नहीं है. आपको यह देखना होगा कि टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है और उसी के अनुसार अपने गेंदबाजों को मैनेज करना होगा. यह सब उनके द्वारा उठाए जा रहे कार्यभार पर निर्भर करता है.”
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लगातार आराम देने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“इंग्लैंड के खिलाफ़ हमने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को ब्रेक दिया. इसलिए, हम उनका आकलन करते रहेंगे. आप चाहते हैं कि हर कोई पूरा सीरीज खेले, हमारे पास बहुत सारे गेंदबाज़ हैं. हमने दलीप ट्रॉफी संभावनाएं देखीं है. मैं इस बात को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं कि किस तरह के गेंदबाज़ खेल रहे हैं.”
पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दे सकते हैं प्लेइंग 11 में मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल/कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.