ROHIT SHARMA TEAM INDIA CAPT

टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे और टी20 की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया था.

रोहित शर्मा जब भारतीय टीम के कप्तान बने उसके बाद से उन्होंने अपनी एक अलग ही टीम बनाई, इस दौरान हिटमैन ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और आज वो टीम इंडिया के लिए मैच विनर हैं, लेकिन इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कुछ खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी कप्तानी में मौका नहीं दिया.

आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज हो रहा है, लेकिन जब भी इस खिलाड़ी को मौका मिला है उसने खुद को साबित किया है.

Rohit Sharma की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हो रही है नाइंसाफी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लगातार बल्ले से धमाल मचा रहे थे. ऋतुराज गायकवाड़ को जब भी मौका मिला है उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अभी हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत की ए टीम की कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जिताया था.

ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अब तक उन्हें सिर्फ 1 मैच ही खेलने का मौका मिला है. रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कप्तान हैं और साथ ही टीम इंडिया के लिए ओपन भी करते हैं ऐसे में उनका हर मैच खेलना तय होता है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम इंडिया में एक समय पर सिर्फ 1 ही ओपनर बल्लेबाज खेल सकता है. वनडे में ये भूमिका शुभमन गिल निभाते आते हैं, तो वहीं टेस्ट और टी20 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस भूमिका में नजर आ रहे हैं ऐसे में दूसरे किसी ओपनर को मौका मिलना मुश्किल है.

अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे, दूसरे ओपनर बल्लेबाजों को टीम इंडिया में मौका मिलना नामुमकिन है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 37 साल के हो गये हैं, टी20 में ये उनका आखिरी विश्व कप है, लेकिन वनडे और टेस्ट अभी वो खेलते रहेंगे ऐसे में जब तक रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा हैं ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल है.

कैसा रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का भारत के लिए प्रदर्शन

बात करें ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की तो ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 1 अर्द्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में वो अब तक भारत का 19 मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 500 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं.

अगर बात ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल करियर की करें तो अब तक ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 आईपीएल सीजन खेले हैं, जिसमे 2021 से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रन तो आईपीएल 2023 में 590 रन बनाए, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीतने में भी मदद की. वहीं बात अगर इस साल की करें तो आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ टी20 फ़ॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को टी20 में मौका मिल सकता है, लेकिन जब तक रोहित शर्मा हैं ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

ALSO READ: IPL 2025 में बड़ा उलटफेर! CSK को धोनी ने छोड़ा, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने नही किया रिटेन, इस टीम में होंगे शामिल