IPL 2025 big changes
IPL 2025 big changes rohit dhoni not RETAIN

IPL 2025: आईपीएल 2024 में बहुत कुछ बड़ा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम ने धोनी को हटाकर अपने कप्तान बदले तो वही मुंबई इंडियंस ने भी हार्दिक पंड्या का ट्रेड कर के रोहित शर्मा से कप्तानी छीन कर पांड्या को कप्तान बनाया गया. ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस बागी भी हुए. लेकिन अब दोनों टीम की प्रदर्शन की बात करे तो इस सीजन में चेन्नई जहाँ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी तो वही मुंबई इंडियंस की हालत और खराब रही. और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही.

अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होगा जिसके बाद टीमों अधिक से अधिक बदल जाएँगी, इस नीलामी में केवल 4 खिलाड़ी रिटेन करने का नियम इस तरह टीम ज्यादा ज्यादा नई नजर आएँगी.

IPL 2025 से पहले CSK को धोनी ने छोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे आईपीएल 2024 में ही यह नजर आ गया की चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी का यह अंतिम सीजन होगा उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को दिया. अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई केवल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है जिसमे सबसे पहले कप्तान ऋतुराज होंगे, दूसरा खिलाड़ी होंगे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जिन्होंने CSK को कई बार जीत दिलाई है बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका कोई जवाब नहीं. तीसरे होंगे शिवम् दुबे जो बल्ले से आग उगलते है. अब गेंदबाजी में देखे तो मथिसा पथिराना जो धोनी के पसंदीदा है CSK को उनको रिटेन कार सकती है. ऐसे में धोनी को छोड़ना निश्चित लगता है.

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने नहीं करेगी रिटेन

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 मेगा नीलामी से पहले आईपीएल 2024 में ही कप्तान बदल कार यह जाहिर कर दिया है रोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन में रिटेन नहीं करेगी. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाये जाने के बाद टीम दो भागो में बटी दिखी ऐसे  में रोहित शर्मा अब टीम में नजर नहीं आएंगे क्योंकि ना फैंस को नाही कई खिलाड़ी को रोहित की कप्तानी छीन हार्दिक पांड्या को देना न गवार गुजारी. इसलिए टीम बंटी हुई नहीं देखना चाहेंगे और रोहित का इस साल कई वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे वह फ्रेंचाइजी से नाराज नजर आरहे है.

वही मुंबई इंडियंस जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है वह है. पहला खुद कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्हें अभी अभी कप्तानी सौंपी है. इसके बाद धाकड़ बल्ल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जो टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते है. वही तीसरा खिलाड़ी तिलाव वर्मा हो सकते है, गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकते है.

ALSO READ:संन्यास के बाद अब नौकरी करेंगे दिनेश कार्तिक? RCB के हेड कोच ने बताया अब क्या करने वाला है भारतीय विकेटकीपर