Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात

Rohit Sharma on captaincy snatched
रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को इसी महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे के लिए जब ऐलान हुआ तो इस टीम में तो उनका नाम था, लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर खिलाड़ी ही टीम में जगह दी गई है, जबकि उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया गया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी छीने जाने पर पहली बार रिएक्शन दिया है ऑस्ट्रेलिया पर रवाना होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Rohit Sharma ने कप्तानी जाने पर दिया पहला रिएक्शन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को 8 महीने में टीम इंडिया को 2 बार आईसीसी (ICC) विजेता बना दिया था. रोहित शर्मा ने भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन इस दौरान भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी. हालांकि फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामने करना पड़ा.

इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया. रोहित शर्मा ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 में जीत दिलाई इस दौरान भी टीम इंडिया कोई मैच नही हारी. वहीं इसके बाद टीम इंडिया फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीती.

हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने कोई मैच नही खेला, लेकिन अब जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार वनडे टीम का ऐलान हुआ, तो इस टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटा दिया गया था. अब कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार रिएक्शन दिया है. इस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

“मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां जाना बहुत पसंद है, ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं.”

रोहित शर्मा के भारत के लिए आंकड़े

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 273 वनडे और 67 टेस्ट मैच एवं 159 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 4301 रन बनाया है, इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 12 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाया है.

रोहित शर्मा ने इसके अलावा 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, रोहित शर्मा के नाम टी20 में 5 शतक और 32 अर्द्धशतक लगाए हैं. इन दोनों फ़ॉर्मेट से रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

वहीं वनडे में रोहित शर्मा अभी भी खेल रहे हैं और अब तक वनडे में रोहित शर्मा ने 273 वनडे मैचों में 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं. वनडे में रोहित शर्मा के नाम 32 शतक और 58 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: मुशीर खान के वो 2 शब्द जिसे सुनकर आपा खो बैठे पृथ्वी शॉ, बल्ले से मारने के लिए बीच मैदान दौड़ाया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...