Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी छीन ली है. भारत को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का खिताब जीताने के साथ ही साथ भारत को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में पहुँचाने वाले रोहित शर्मा से टीम इंडिया की कप्तानी छीन ली गई है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया है. विश्व कप 2027 से ठीक पहले ऐसा करना समझ से परे है. अब भारतीय फैंस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले पर बेहद नाराज हैं. रोहित शर्मा के फैंस ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Rohit Sharma से कप्तानी छिनने पर भड़के फैंस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने भले ही विश्व कप 2023 का ख़िताब नही जीता, लेकिन अपने 3 साल के छोटे से कप्तानी करियर में उन्होंने भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. वहीं टीम इंडिया को वो एशिया कप भी जीता चुके हैं.
रोहित शर्मा, अगले विश्व कप में भारत को विजेता बना सकते थे. हालांकि रोहित शर्मा से उसके पहले ही कप्तानी छीन ली गई है. रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में अगर उन्हें वनडे फ़ॉर्मेट की कप्तानी दी जाती तो उनका विश्व कप 2027 तक इस फ़ॉर्मेट में खेलना तय था. हालांकि अब उनके विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल लग रहा है.
रोहित शर्मा से इस तरह से कप्तानी छिनी जाने के बाद भारतीय फैंस और रोहित शर्मा के फैंस बेहद नाराज हैं. अब सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई और गौतम गंभीर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर फैंस का क्या रिएक्शन है.
Dear BCCI,
Give a single reason for removing Rohit Sharma as captain ??#BCCI #RohitSharma #captaincy pic.twitter.com/WZxS9OuK2X
— Tanay (@tanay_chawda1) October 4, 2025
Removing Rohit Sharma from captaincy isn’t just unfair — it’s pure disrespect to a legend. 💔
Gautam Gambhir & Ajit Agarkar, how can you forget so quickly what this man has done for Indian cricket?#Rohit #Gill #RohitSharma pic.twitter.com/VM3e3sXItq
— 𝑺𝒂𝒄𝒉𝒊𝒏 𝑱𝒂𝒏𝒈𝒓𝒂 – सचिन जांगड़ा 🇮🇳 (@sachujangra) October 4, 2025
History will never forget this betrayal of Rohit Sharma 💔💔💔💔
Selecting the team under cheap Nashe—Gambhir and Gill’s politics have ruined the squad. 😡 #IndvsAus #RohitSharma𓃵#RohitSharma
Shame on BCCI pic.twitter.com/5D2w2NtVPB— Gaurav (@Gaurav_truth) October 4, 2025
What are your views on Chief Selector Ajit Agarkar’s comments? 🇮🇳👀🗣️#RohitSharma #ViratKohli #India #ODIs pic.twitter.com/SQLcfm1HeD
— पंडित (@Pandit_Varanasi) October 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया
टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.