Rohit Sharma and Virat Kohli Retire Ashwin
Rohit Sharma and Virat Kohli चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लेने वाले हैं संन्यास? अश्विन ने सार्वजनिक किया प्लान

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का हिस्सा है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जायेगा. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण मैच है.

टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup  के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इन तीनो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबर तेज हो गई है.

अश्विन ने बताया कब संन्यास लेंगे Rohit Sharma and Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब उन्होंने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के संन्यास को लेकर बात की है. रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान कहा कि

“जैसा कि मुझे पता है, रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2027 तक भारत के लिए खेलते रहना चाहते हैं, लेकिन विराट कोहली जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. विराट कोहली अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं इसीलिए वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.”

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ये सब चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले अपने यूट्यूब चैनल से ये सब बाते की है. ऐसे में अश्विन की मानें तो जल्द ही विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलना चाहिए विश्व कप 2027

विश्व कप 2027 के आयोजन में लगभग 20 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई किसी युवा खिलाड़ी को इतने कम समय में इनकी जगह फिट करने से पहले उसे पूरा मौका देना चाहेगी, ऐसे में उम्मीद है कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम देकर उन्हें विश्व कप 2027 तक टीम इंडिया में बनाए रख सकती है, इसके साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma and Virat Kohli) टीम इंडिया के रीढ़ की हड्डी हैं, ये दोनों ही खिलाड़ी अगर विश्व कप 2027 तक भारत के लिए खेलते हैं, तो भारत के लिए विश्व कप जीतना लगभग तय माना जा रहा है, पिछले विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम अजेय रही थी, लेकिन फाइनल में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

ALSO READ:पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी की आईपीएल में एंट्री, 12 करोड़ में इस टीम का होगा हिस्सा!