Rising Stars Asia Cup 2025 Team India Playing Xi for Semi Final: राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमों दोनों ने इस टूर्नामेंट में 2-2 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 1-1 मैचों में शिकस्त खाई है. भारतीय टीम को जहां पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा है, वहीं बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने शिकस्त दी है.
अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जो भी टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा, वहीं जीतने वाली टीम 23 नवंबर 2025 को पाकिस्तान या श्रीलंका से फाइनल खेलेगी. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है.
कब और कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल
भारत और बांग्लादेश के बीच राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर 2025 को दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये मैच करो या मरो वाला मुकाबला है, क्योंकि इस मैच को जीतकर ही टीम इंडिया फाइनल में जगह बना सकती है.
अगर आप भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच को देखना चाहते हैं, तो इस मैच को आप सोनी स्पोर्टस पर देख सकते हैं, वहीं सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही फैंस इस मैच को फैन कोड पर भी देख सकते हैं.
Team India में नही होगा कोई बदलाव
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव की बात करें तो इस मैच में वही टीम खेलती नजर आने वाली है, जो ओमान (Oman Cricket Team) के खिलाफ खेलते हुए नजर आई थी. ओमान के खिलाफ यश ठाकुर (Yash Thakur) की जगह विजय कुमार वैशाख को मौका दिया गया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) उन्ही 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है.
वहीं बांग्लादेश की बात करें तो अहम मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम में भी कोई बदलाव होना मुश्किल ही है. बांग्लादेश की टीम भी उन्ही 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देगी, जो श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मैच में मैदान पर उतरी थी. सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान जहां जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के हाथो में होगी, वहीं बांग्लादेश के टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज अकबर अली (Akbar Ali) के हाथो में होगी.
सेमीफाइनल के लिए भारत और बांग्लादेश की सम्भावित एकादश
बांग्लादेश ए: हबीबुर्रहमान सोहन, जीशान आलम, जवाद अबरार, महिदुल इस्लाम अंकोन, अकबर अली (कप्तान) (विकेटकीपर), यासिर अली, एसएम मेहराब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल.
इंडिया ए: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाख.
