भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए. इसके बाद शॉट खेलते वक्त उनके गर्दन का दर्द बढ़ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान अंत तक बल्लेबाजी के लिए नही आए. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के आउट होने के बाद पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और फिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एवं अंत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन शुभमन गिल नजर नही आए.
शुभमन गिल की चोट है गंभीर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को ये समस्या कल शाम से ही थी, जब वो सुबह अभ्यास के लिए आए तो भी उनके गर्दन में दर्द था. शुभमन गिल ने सुबह इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट को दिया. हालांकि वो बल्लेबाजी के लिए आए और पहली 2 गेंद डिफेंड करने के बाद उन्होंने एक शॉट चौके के लिए लगाया, लेकिन इस शॉट के बाद उनका दर्द बढ़ गया और फिजियो ने उनके साथ मैदान छोड़ने का फैसला किया.
अब शुभमन गिल आज के दिन खेल का हिस्सा नही होंगे, ऐसे में भारतीय टीम को उनकी जगह एक नए कप्तान की जरूरत होगी. इसी दौरान जब भारत के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) और जसप्रीत बुमराह की अंतिम जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी, तो भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऋषभ पंत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, ऐसे में कप्तान की अनुपस्थिति में वही टीम की कमान सम्भाले नजर आने वाले हैं.
पहली पारी के आधार पर 25 रन आगे है Team India
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन की 57 रनों की साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर बनाने की तरफ अग्रसर हुआ, लेकिन भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को 159 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए केएल राहुल ने 39 और वाशिंगटन सुंदर ने 29 रनों की पारी खेली, इसके अलावा ऋषभ पंत 27 और रविंद्र जडेजा भी 27 रन बना सके, बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया वहीं शुभमन गिल 4 रन बनाने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए नही आए और भारत ने पहली पारी में 184 रन बनाए, जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) 25 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरने वाली है. इस दौरान टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथो में होगी.
ALSO READ:बीच मैच में भारत को लगा झटका, गिल अचानक हुए रिटायर्ड हर्ट, BCCI ने गिल के खेलने पर लिया बड़ा फैसला
