Rishabh Pant on Rohit Sharma Drop
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह को किया झूठा साबित, बताई अंदर की बात, इस वजह से 5वें टेस्ट से बाहर हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हैं, उनकी जगह इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच जिताया था. अब जब रोहित शर्मा को बाहर किया गया है, तो ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्हें टीम से बाहर किया गया है या फिर उन्होंने खुद बाहर रहने का फैसला किया है.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है कि रोहित शर्मा ने वास्तव में खुद को बाहर रखने का फैसला किया है या फिर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्राप करने का फैसला किया था.

Rohit Sharma को ड्राप करने पर Rishabh Pant ने बताई अंदर की बात

ऋषभ पंत आज भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आज ऋषभ पंत ने 40 रनों की पारी खेली, इस दौरान ऋषभ पंत ने संकेत दिया कि रोहित शर्मा ने खुद को टीम इंडिया से ड्राप करने का फैसला नही किया है, बल्कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें वास्तव में नही पता है कि अंदर क्या हुआ था, क्योंकि मै वहां नही था.

ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि

“यह रोहित के लिए एक भावुक फैसला था, क्योंकि वह लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं. हम उन्हें एक लीडर की तौर देखते हैं. कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिसमें आप शामिल नहीं होते हैं. यह मैनेजमेंट का फैसला है। मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था. मैं इस बारे में और नहीं बता सकता.”

Rohit Sharma को ड्राप करने पर जसप्रीत बुमराह ने कही थी ये बात

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान जसप्रीत बुमराह जब टॉस के लिए आए तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद ही अपने आप को ड्राप किया है. उन्होंने टीम के लिए कुर्बानी दी है और ये दर्शाता है कि भारतीय टीम में अभी भी एकजुटता है. जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि

“हमारे कप्तान ने मैच से खुद हटने का फैसला किया है. टीम में कोई स्वार्थी नहीं है. उनका यह फैसला हमारी टीम की एकजुटता को दर्शाता है.”

ALSO READ: IND vs ENG: अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, बुमराह को आराम, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम