IND vs ENG: अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, बुमराह को आराम, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, बुमराह को आराम, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच खेल रहा है इस सीरीज के बाद ही इंग्लैंड भारत दौरे पर 5 टी20 मैच के लिए जनवरी में आ रही है. 22 जनवरी को पहला टी20  कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम में इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 (IND vs ENG) में उतरेगा. कप्तान के बाद कोच गौतम गंभीर की भी आराम दिया जा सकता है. और एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण को नया कोच बनाया जा सकता है. इससे पहले भी साउथ अफ्रीका सीरीज में लक्ष्मण को कोचिंग सौपी गयी और भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. अब इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसी ही जीत हासिल करना चाहेगी युवा टीम.

अभिषेक-ऋतुराज ओपनर

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना है. इसके लिए अभिषेक शर्मा को एक बार फिर ओपनर बनाया जा सकता है. अभिषेक ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रन बरसाए. और अब घरेलु क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बरसात कर रहे है. अभिषेक ने पिछले मैच में ही 96 गेंद 170 रन बनाये. उनकी आतिशी पारी देखकर उनका चयन पक्का है. वही IND vs ENG सीरीज में ओपनिंग में उनका साथ ऋतुराज गायकवाड़ दे सकते है.

वह लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर है अब उनकी वापसी हो सकती है. पिछले कुछ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं रहे है. ऋतुराज को एक और मौका दिया जायेगा हालाँकि संजू सैमसन ने भी ओपनर के विकल्प में भी है जिन्होंने ओपन किया गया है.

बुमराह को आराम, शमी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को IND vs ENG  टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. इनके अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी टी20 सीरीज में शामिल नहीं होंगे. वही भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ी मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. अगर वह फिट रहते है तो उनको खेलना तय है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए भरतीय टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, हार्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवती

ALSO READ:टेस्ट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित को बड़ा झटका! अब ODI से छिनेगी कप्तानी, पंत-केएल नहीं यह खिलाड़ी होगा कप्तान