Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है इस बार टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई अगस्त के आखिरी हफ्ते में घोषित कर सकती है। लेकिन इस बीच भारतीय खेल जगत में से Asia Cup को लेकर के बड़ी-बड़ी खबरें सामने आ रही हैं दरअसल खबरों की माने तो रिंकू सिंह और शुभमन गिल को Asia Cup से बाहर किया जा सकता है। जबकि श्रेयस अय्यर अपनी वापसी को दर्ज कराते हुए नजर आ रहे हैं।
Asia Cup से बाहर हुए रिंकू और गिल
Asia Cup में ड्रॉप हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल और रिंकू सिंह का नाम सामने आ रहा है। जहां एक तरफ गिल को एशिया कप में शामिल करने से टीम के ओपनिंग ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर में उथल-पुथल दिखाई दे रही है तो वही रिंकू सिंह पिछली T20 सीरीज में भारत के लिए भी खेले थे। लेकिन Asia Cup से उनको बाहर किया जा सकता है। दरअसल इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और आईपीएल 2025 भी रिंकू सिंह के लिए कुछ खास नहीं रहा है। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इस सीजन रिंकू सिंह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं।
श्रेयस की वापसी के साथ हार्दिक और अक्षर पटेल को मौका
Asia Cup में श्रेया की वापसी पर लगातार चर्चा हो रही है जहां अय्यर ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई के सिलेक्टर्स सहित फैंस को भी प्रभावित किया है तो वही उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी भी करवा सकता है । उनके प्रदर्शन को देख माना जा रहा है कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को एशिया कप में मौका दे सकते हैं। वही हार्दिक पटेल और अक्षय पटेल को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिलेगा। हालांकि अक्षर पटेल भारतीय T20 टीम के कप्तान भी है। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी एशिया कप में एक बार फिर से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल,ध्रुव जुरेल, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह