Ravindra Jadeja: इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने खराब फॉर्म के कारण काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं. इसी में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया तो यह तय है कि आगे टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि इस वक्त देखा जाए तो कंपटीशन काफी बढ़ चुका है और टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचा जा रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर अपनी पोजीशन बचाने का आखिरी मौका है.
Ravindra Jadeja: अपने संन्यास के करीब है ये खिलाड़ी
माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बहुत जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जो ओडीआई सीरीज खेली जानी है और चैंपियंस ट्रॉफी में अगर वह पूरी तरह से फेल होते हैं तो यह तय है कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और जडेजा के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा.
आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन हुआ था जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया और टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में वनडे फॉर्मेट में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा. हाल ही में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब दिखा था जिस कारण उनपर काफी सवाल भी उठे.
ऐसा है जडेजा का करियर
आपको बता दे कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टेस्ट करियर बहुत शानदार है. उन्होंने अभी तक 80 टेस्ट मैच में 3370 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी करते हुए 323 विकेट भी हासिल कियि है. ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने 197 मैच में 2796 रन बनाए है और गेंदबाजी करते हुए 220 विकेट हासिल किए हैं. वही टी-20 के 41 पारियों में उनके नाम 515 रन और 54 विकेट है, जहां एक बार फिर से बल्ले और गेंद से अपने आप को साबित करने के लिए जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास बेहतरीन मौका है.