Posted inक्रिकेट, न्यूज

“उन्होंने जिस तरह से नीलामी में…. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Rishabh Pant on Sanjiv Goenka

Rishabh Pant: आईपीएल 20225 (IPL 2025) में आज 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फ्लॉप शो के बावजूद ओपनर बल्लेबाजों के शानदार अर्द्धशतक एवं निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी की बदौलत 205 रन बनाए, जिस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली इस हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से अब बाहर हो गई है. हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Rishabh Pant ने संजीव गोयनका के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान ऋषभ पंत ने इस हार का जिम्मेदार टीम मैनेजमेंट को ठहराया है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सही टीम का चुनाव नहीं किया. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि

“हम जानते थे कि चोटों के कारण हमें कुछ कमियों को पूरा करना था. एक टीम के तौर पर हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने कमियों को दूर करने का फैसला किया है, जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाजी होती, तो कहानी अलग होती. कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं, कभी-कभी नहीं.”

ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी को बताया LSG की मजबूती

लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान ऋषभ (Rishabh Pant) पंत ने टीम की बल्लेबाजी की तारीफ़ की, लखनऊ ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन फिर भी वो प्लेऑफ में जगह बनाने से लगातार दूसरी बार चूक गई है. ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“हम जिस तरह से खेले, उस पर हमें गर्व है और हम सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देंगे. हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्षमता है. यहां तक ​​कि गेंदबाजों के लिए भी, कई बार ऐसा हुआ जब वे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे. हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. हम जानते थे कि हम दस रन से पीछे हैं. हमने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच को खत्म नहीं कर पाए.”

वहीं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिग्वेश राठी के तारीफों के पूल बांधे और कहा कि

“राठी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह उनका पहला सीजन है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसे देखना अच्छा था. राठी सकारात्मक पहलुओं में से एक है.”

ALSO READ: LIVE मैच में एक दूसरे को मारने दौड़ पड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, जानिए क्यों बीच मैदान एक दूसरे के बने दुश्मन