Ravindra Jadeja Player of The Series: इंग्लैंड (England Cricket Team) में जाकर इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देकर दुनिया को अपना लोहा मनवाया. भारत की जीत के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब दिया गया.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेली और 104 रन बनाए, इसके बाद उन्हें 3 पारियों में बल्लेबाजी का मौका नही मिला. रविंद्र जडेजा ने इस दौरान अहमदाबाद में 4 विकेट झटका था. वहीं दिल्ली में पहले पारी में 3 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका था. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 104 रन बनाए और 8 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
Ravindra Jadeja ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ लेते हुए कही ये बात
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पोस्ट मैच में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब लेते हुए कहा कि
“बतौर टीम हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है. एक टीम के तौर पर यह अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे.”
वहीं अपने बल्लेबाजी क्रम पर भारतीय टीम के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि
“जैसा कि गौतम गंभीर ने कहा, मैं अब बल्लेबाज के तौर पर छठे नंबर पर हूं. इसलिए मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सोच रहा हूं. यह मेरे लिए कारगर है. पहले, कई सालों तक मैं आठवें, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी. मैं बस कोशिश करता हूं कि जब भी बल्लेबाजी का मौका मिले, क्रीज पर ज्यादा समयद बिताऊं.”
Ravindra Jadeja ने तीसरी बार जीता ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब
रविंद्र जडेजा ने तीसरी बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब अपने नाम किया है, लेकिन रविंद्र जडेजा ने कहा कि मै इसे नही गिनता हूं, मै व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम के जीत पर फोकस करता हूँ. रविंद्र जडेजा ने इस दौरान कहा कि
“मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद, दोनों से योगदान देने पर फोकस करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी ‘मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी’ है. मैं बहुत खुश हूं.”
ALSO READ: IND vs WI: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर कुलदीप यादव ने इस शख्स को दिया 8 विकेट लेने का पूरा श्रेय