भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. भारत (Team India) को इस वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इस सीरीज का सिर्फ पहला वनडे मैच जीता, वहीं बाकी के मैचों में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम जो पहला वनडे मैच जीती थी, उसमें टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली थी.
इसे बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने भारत को अगले 2 मैचों में शिकस्त दी, डेरिल मिचेल ने 2 मैचों में शतक ठोका, वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से अंतिम मैच में शतक आया, जबकि विल यंग ने दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाया था. वहीं भारतीय टीम का एक खिलाड़ी इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा, जिसका टीम इंडिया (Team India) से अब बाहर होना तय है.
रविंद्र जडेजा ने खेल लिया Team India के लिए अपना अंतिम मैच
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से इस सीरीज में 3 मैचों में सिर्फ 42 रन ही निकले हैं. हालांकि इस दौरान रविंद्र जडेजा के बल्ले से सिर्फ 66.15 के स्ट्राइक रेट और 14.33 के औसत से ये 42 रन निकले हैं.
रविंद्र जडेजा के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर अब तक 13 सालों में एक भी अर्द्धशतक नही आया है. बल्ले के अलावा रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी बेहद खराब प्रदर्शन किया है. रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में मात्र 23 ओवर की ही गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट उनके खाते में नहीं आया. इस दौरान उन्होंने 6 के इकॉनमी से रन खर्च किया. रविंद्र जडेजा को कोच और कप्तान ने पुरे 10 ओवर तक गेंदबाजी नही कराई.
विराट, अश्विन और रोहित का करियर न्यूजीलैंड ने किया तबाह
न्यूजीलैंड की टीम इसके पहले जब भारत आई थी, तो भारतीय टीम (Team India) को 3-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी, लेकिन इसके बाद भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खत्म हो गया था. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच संन्यास का ऐलान कर दिया था.
वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2025) के तुरंत बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद रविंद्र जडेजा के वनडे करियर पर तलवार लटकने लगी है.
