Ravindra Jadeja: भारतीय टीम (Team India) इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में एजबेस्टन में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने इस मैच का पासा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की साझेदारी से पलटा. यशस्वी जायसवाल ने एक तरफ जहां 87 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हुए.
इस मैच के दौरान एक समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शुभमन गिल के बीच भी 200 रनों से अधिक की साझेदारी हुई. इसी दौरान जब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अंपायर से शिकायत की. उस दौरान क्या हुआ अब इसका खुलासा खुद रविंद्र जडेजा ने किया है.
बेन स्टोक्स ने Ravindra Jadeja पर पिच खराब करने का लगाया आरोप
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दूसरे टेस्ट के पहली पारी में 89 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला. इसी दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रविंद्र जडेजा की अंपायर से शिकायत किया कि वो जानबूझकर पिच को खराब कर रहे हैं, जिससे गेंदबाजी के समय भारतीय टीम को फायदा हो.
अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने इस पर पलटवार किया है. स्टंप के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रविंद्र जडेजा ने कहा कि उनका पिच खराब करने का कोई इरादा नही था, लेकिन बेन स्टोक्स बार-बार उनके ‘खतरे के क्षेत्र’ में चलने की शिकायत कर रहा था. जडेजा ने ये भी कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज खुद पहले से ही उनके लिए खुरदरापन तैयार कर रहे थे.
Ravindra Jadeja ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
“उन्हें लगा कि मैं खुद के लिए पिच को रफ बना रहा हूं. तेज गेंदबाज वैसे भी ऐसा कर रहे थे.मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है.वह बार-बार अंपायर से कह रहे थे कि मैं विकेट पर दौड़ रहा हूं.मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था.हो सकता है कि गलती से एक या दो बार ऐसा हुआ हो, लेकिन मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था.”
गौरतलब है कि मैच के दौरान क्रिस वोक्स के ओवर में अंपायर ने रविंद्र जडेजा को पिच पर दौड़ने से मना किया. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को बुलाकर दिखाया भी था कि वो इधर से आए हैं और उनके दौड़ने की वजह से कोई निशान नही बना है.