आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले एक बड़ा ट्रेड देखने को मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) के जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रेड किया है. रविंद्र जडेजा काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2022 के दौरान तो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने खुद कप्तानी छोड़कर उन्हें टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन अब अचानक से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को क्यों बाहर किया, इसको लेकर जानने को फैंस काफी उत्सुक हैं, लेकिन अब उसकी वजह सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी की वजह से रविंद्र जडेजा को सीएसके (CSK) का साथ छोड़ना पड़ा है.
धोनी के कारण Ravindra Jadeja ने छोड़ा CSK का साथ
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट, राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती थी, इसी वजह से अधिकारियों ने अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग के दौरान भी संजू सैमसन से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी पिछले 2 आईपीएल से घुटनों में समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में चेन्नई टीम को उनके उत्तराधिकारी की सख्त जरूरत है. इसी वजह से संजू सैमसन को मैनेजमेंट ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया. रविंद्र जडेजा को सीएसके की टीम रिलीज नही करना चाहती थी और इसी वजह से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से कैश डील करने का फैसला किया.
आईपीएल 2026 से पहले जब संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का फैसला किया तब सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने राजस्थान रॉयल्स से उन्हें अपनी टीम में जोड़ने के लिए संपर्क किया. पहले सीएसके ने संजू सैमसन को कैश डील के जरिए अपने साथ जोड़ने का फैसला किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की नजरें सीएसके के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन पर थी. अंत में मजबूरी में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को देने का फैसला किया.
आईपीएल 2023 में धोनी से टकराव की आई थी खबर
आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन बीच आईपीएल उनसे कप्तानी छीन ली गई और महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन टीम ने सीजन मका अंत बेहद निराशजनक तरीके से किया. हालांकि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5वां ख़िताब जिताया, जो रविंद्र जडेजा का सीएसके के साथ तीसरा आईपीएल ट्रॉफी था.
इसी आईपीएल 2023 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच मैदान पर बहसबाजी देखने को मिली थी. इस पर टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस मामले पर कहा था कि
“मैं उनसे मैच के बारे में बात कर रहा था. इसके अलावा हमने और कोई बात नहीं की. हर शख्स टीम के माहौल के बारे मं जानता है, सभी को पता है कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है. काशी ने कहा कि हमें कोई समस्या नहीं है. धोनी के लिए हमारे मन में हमेशा ही बहुत सम्मान रहा है.”
वहीं सीएसके लिए फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे बड़े मैच विनर रहे थे और गुजरात से हारा हुआ मैच उन्होंने सीएसके को जिताया था. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने धोनी के साथ विवाद को ये कहते हुए खत्म कर दिया था कि वो इस पारी को धोनी को समर्पित करते हैं.
