भारतीय टीम (Team India) की कोचिंग जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथो में आई है, तभी से टीम में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है. इसी बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को टेस्ट फ़ॉर्मेट से बाहर कर उन्हें जबरदस्ती संन्यास दिलाया गया.
उसके बाद खबर आई कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और कोच गौतम गंभीर नही चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेलते नजर आए. हालांकि उन्होंने अपने पिछले 2 सीरीज में प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि वो भारत के लिए विश्व कप 2027 खेलते नजर आने वाले हैं.
वनडे कप्तान शुभमन गिल पर ही लटक रही टीम से बाहर होने की तलवार
रोहित शर्मा को हटाकर कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर होने का कोई असर टीम इंडिया (Team India) पर नही पड़ा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने जमकर रन बनाया, वहीं ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से रन निकले.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्लेइंग 11 में न होने के बावजूद भी टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत के पास यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 2 विकल्प मौजूद हैं. अब ऐसे में अगर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जगह देना है, तो शुभमन गिल को बाहर होना पड़ सकता है.
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कैसे यशस्वी औ ऋतुराज को मिल सकता है Team India में मौका
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बताया कि अगर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय टीम (Team India) में मौका देना है, तो कप्तान शुभमन गिल को बाहर बैठना होगा. अश्विन का मानना है कि भारत के लिए पारी की शुरुआत विश्व कप 2027 में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को करना चाहिए.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि
“मैं वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज करते हुए देखना चाहूंगा. इससे आसानी से नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ को फिट किया जा सकता है. वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं.”
