Posted inक्रिकेट, न्यूज

“भारत ने हमारे मुंह पर कालिख पोता है…. टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, टीम को लगाई फटकार

ind vs pak asia cup 2025 Salman Ali Agha
"भारत ने हमारे मुंह पर कालिख पोता है.... टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, टीम को लगाई फटकार

Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2o25) में कल रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने जिस अंदाज में मैच जीता उसी अंदाज में उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तान टीम के साथ हाथ तक नही मिलाया.

पाकिस्तान की इस तरह हुई सरेआम बेइज्जती के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) काफी गुस्से में हैं और उन्होंने इसे पाकिस्तान का अपमान बताया है. राशिद लतीफ ने कहा कि हाथ न मिलाने का कलंक पुरे जिंदगी भर रहेगा.

Pakistan की बेइज्जती से बौखलाए पाकिस्तानी दिग्गज

पाकिस्तान (Pakistan) की इस तरह दुनिया के साथ हुई इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद पाकिस्तान के फैंस और क्रिकेटर बौखालाए हुए हैं. मैच के बाद टीओआई से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि

“युद्ध पहले भी हुए हैं, लेकिन हमने हमेशा हाथ मिलाया है. ये चीजें जिंदगी भर के लिए कलंक बनकर रहेंगी.”

राशिद लतीफ ने इस दौरान ये भी कहा कि

“वो अपने-अपने देश का नेतृत्व करते हैं और उन्हें नहीं लगता कि हाथ नहीं मिलाना सही था. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुद का विचार रखना सही है, लेकिन जब आप मैदान पर आते हैं, तो सही तरह से खेलना चाहिए.”

पहली बार किसी पाकिस्तानी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने की उठाई मांग

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) से किसी ने पहली बार ये कहा है कि पहलगाम हमले में जो लोग शामिल हैं, उन्हें पकड़कर सजा देना चाहिए. इसके साथ ही राशिद लतीफ ने ये भी कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ जो किया वो बिलकुल सही नही था.

राशिद लतीफ ने कहा कि

“अगर पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, तो जिम्मेदारों को पकड़िए. भारत को जंग ही कर लेना था और पीछे नहीं हटना था. मैदान पर जो हुआ, वो ठीक नहीं था.”

ALSO READ: “पाकिस्तान को औकात दिखा दी, सूर्या सच्चा कप्तान है…. पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय फैंस ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...