भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 में हार मिली. इस मैच में क्विंटन डिकॉक को प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया है. साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच जीतकर 1-1 से बरबरी कर ली है. 51 रन से हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर चर्चा की विषय है. टीम में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी है जो मैच को कही से भी खीच ले जाए. लेकिन फिर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की वजह से कोई बल्लेबाज सेट नहीं हो पा रहा है.
ऐसे में हार की असली वजह क्या है. इसी को लेकर खुद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने खुलासा कर दिया. डिकॉक की मजबूत बल्लेबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका ने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया उन्होंने 90 रन की तेज तरार पारी खेली जिसमे 7 छक्के लगाये थे.
“वह हर बार मुझे आउट करता था….”, क्विंटन डिकॉक ने इस गेंदबाज को बताया खतरा
क्विंटन डिकॉक पाकिस्तान से ही बेहतरीन पारी खेल रहे है लेकिन उसके बाद भारत में उन्हें अर्शदीप ने परेशान किया. और कई बार आउट किया. उन्होंने पाने बेहतरीन पारी पर बोलत्ते हुए कहा कि,
“हाँ, मुझे भी पता है. मुझे नहीं पता क्या हो रहा है, बस हो रहा है. मुझे लगता है यही बात है, जब मैं लय में आ जाता हूँ, तो मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूँ. बस यही बात है, सचमुच। देखो, मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं. और हम हमेशा अच्छी विकेटों पर खेलते हैं, खासकर यहाँ अपने घर पर. आखिरकार, बात बस इतनी सी है.”
अर्शदीप की बारे दिया यह बयान
“नहीं, ऐसा नहीं है. देखो, उस लड़के (अर्शदीप सिंह) ने मुझे कई बार आउट किया है, यह मुझे पक्का पता है. और यह हमेशा एक ही तरह से होता है. इसलिए मुझे लगता है कि यह बस एक तकनीकी बात थी जिसके बारे में मुझे पता होना चाहिए था, और उसके बाद सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता. बस यही बात है.”
भारत की जमकर की तारीफ, क्विंटन डिकॉक ने बताया हार की वजह
“मुझे लगता है कि विकेट शुरुआत में थोड़ा धीमा था, गेंद बल्ले तक पहुंचने में थोड़ा समय ले रही थी. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो किसी भी नए बल्लेबाज को क्रीज पर आकर बल्लेबाजी करने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी. गेंद गीली नहीं लग रही थी; सूखी ही लग रही थी. इसलिए बस मुझे और एडन (मार्कराम) को टिके रहकर साझेदारी बनाने की कोशिश करनी थी, क्योंकि अगले बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होने वाला था. और जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की, तो स्थिति बिल्कुल उलट थी. पिच दोहरी गति वाली हो गई, उसमें थोड़ी ज्यादा गति थी, गेंद तेज गति से घूम रही थी और हर गेंद तेजी से स्विंग हो रही थी. जब हमने बल्लेबाजी की, तो पिच काफी धीमी गति से स्विंग हो रही थी. तो यही दोनों पारियों की परिस्थितियों में मुख्य अंतर है”
ALSO READ:डेल स्टेन ने बताई गौतम गंभीर की वो गलती जिसकी वजह से दूसरे मैच में शर्मनाक तरीके से हारी टीम इंडिया
