Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले बदली टीम MLA के दामाद की भारतीय टीम में एंट्री, BCCI ने दिया बड़ा मौका

Team India Asia Cup 2025 Gambhir
एशिया कप 2025 से पहले बदली टीम MLA के दामाद की भारतीय टीम में एंट्री, BCCI ने दिया बड़ा मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) अपने सफर की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई (UAE) के खिलाफ कर सकती है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया, 4 सितंबर को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के संरक्षण में कल यूएई के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम के यूएई रवाना होने से पहले टीम इंडिया में एक सदस्य की एंट्री हुई है, जो एशिया कप में बड़ी भूमिका निभाते नजर आएगा.

भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की पिछले सीजन विजेता थी. ऐसे में इस बार भी इस टूर्नामेंट को भारत हर हाल में जीतना चाहता है. ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का चुनाव कर रह है, इसी कड़ी में एक नए सदस्य को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कौन है ये सदस्य…

MLA के बेटे और दामाद की Team India में एंट्री

भारत की मेजबानी में UAE में होने वाले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पीवीआर प्रसंथ (PVR Prashanth) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. पीवीआर प्रसंथ को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है. पीवीआर प्रसंथ के पास एडमिनिस्ट्रेटिव अनुभव होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है.

भारतीय फैंस पीवीआर प्रसंथ के बारे में जानने को उत्सुक हैं. सबसे बड़ी बात है कि पीवीआर प्रसंथ का नाता MLA परिवार से है, उनके पिता और ससुर दोनों ही MLA हैं.

पीवीआर प्रसंथ के पिता पुलपर्थी रामंजनेयुलु, जिन्हें अंजी बाबू के नाम से भी जाना जाता है, जो 2009 से 2014 तक विधायक रहे हैं. मार्च 2024 में उन्होंने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी जॉइन कर ली. पीवीआर प्रसंथ के ससुर जी. श्रीनिवास राव साल 2024 में भीमली से MLA बने हैं. वो आंध्र प्रदेश के तेलगु देशम पार्टी के नेता हैं. वो आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन और विकास मंत्री भी रहे हैं.

क्या होता है Team India के मैनेजर का काम?

अब बात करें कि टीम इंडिया (Team India) में टीम मैनेजर का क्या काम है? तो इस सवाल का जवाब है, टीम इंडिया के मैनेजर का भी वही काम होता है, जो अलग-अल फिल्ड में मैनेजर का काम होता है. पीवीआर प्रसंथ का काम एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हर छोटी-छोटी बात का ख्याल रखना होगा.

पीवीआर प्रसंथ बतौर मैनेजर टीम इंडिया और बीसीसीआई के बीच मध्यस्थता करते नजर आएंगे, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करना पीवीआर प्रसंथ का काम है, वहीं अगर खिलाड़ियों को कोई मैसेज बीसीसीआई को देना है या बीसीसीआई को कोई मैसेज टीम इंडिया को देना है, तो इसके लिए पीवीआर प्रसंथ दोनों के बीच पूल का काम करेंगे.

ALSO READ: एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, डेंगू की वजह से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, BCCI ने इस खिलाड़ी को दी जगह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...