Indian Team और BCCI का अभी एशिया कप के लिए तैयारी में जुटे हुए. वही अभी मौजूदा समय में भारत के नए कोच गौतम गंभीर है लेकिन पिछले कुछ सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए BCCI समीक्षा करती रहती है.Indian Team का हाल ही में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. हालाँकि अभी भी गंभीर की कोचिंग कार्यकाल 2027 तक है लेकिन हमेशा समीक्षा किया जाता रहा है.
इसलिए BCCI का तलवार हमेशा लटकता ही रहता है. हाल ही में कई बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से कोच पद पर चर्चा में है. वही Indian Team के कोचिंग के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की गयी है. जिसे कोई और नहीं दिग्गज कोच चेतेश्वर पुजारा ने किया है. आइये जानते है कौन हो सकता है अगल भारतीय टीम का नया कोच.
चेतेश्वर पुजारा ने बताया कौन होगा नया कोच
एशिया कप में Indian Team के कप्तान सूर्यकुमार यादव तो गौतम गंभीर मुख्य कोच है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल अगर गंभीर अपना पूरा कार्यकाल पूरा कर लेते है तो अगला कोच पर विचार किया जायेगा जिसके लिए सबसे पहले किस खिलाड़ी नाम इस लिस्ट में है. आइये जानते है. चेतेश्वर पुजारा बेशक इस समय Indian Team से बाहर हैं लेकिन उनकी सूझबूझ और क्रिकेट को लेकर उनकी समझ के सभी कायल रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा पुजारा के साथ एक बातचीत के दौरान उनसे भी अगले कोच से जुड़ा सवाल पूछा गया.
धोनी या कोई और नहीं यह दिग्गज होगा नया कोच
पुजारा ने इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी या किसी और दिग्गज का नाम नहीं लिया सबको नजरअंदाज करते हुए उन्होंने एक नाम लेकर चौका दिया है. उन्होने रविचंद्रन अश्विन को नया कोच बताया है. पुजारा के मुताबिक अश्विन क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी लगातार क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। चाहे वो आईपीएल और तमिलनाडु क्रिकेट लीग में खेलना हो या फिर अपने पॉडकास्ट व यू-ट्यूब चैनल के जरिए लगातार क्रिकेट पर चर्चा करते रहना हो. अधिकतर खिलाड़ियों से उनका तालमेल अच्छा रहा है, ऐसे में पुजारा की ये राय आने वाले समय में हकीकत में जरूर बदल सकती है.
बता दें, अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद वह अपने चैनल पर चर्चा करते रहते है.