Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 के विजेता की हुई भविष्यवाणी, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान या श्रीलंका कौन सी टीम बनेगी विजेता?

Asia Cup 2025 Winner Prediction
Asia Cup 2025 के विजेता की हुई भविष्यवाणी, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान या श्रीलंका कौन सी टीम बनेगी विजेता?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है. अब तक इस टूर्नामेंट में लगभग सभी टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं, वहीं हांगकांग और बांग्लादेश की टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं. हांगकांग की टीम अब सुपर 4 की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं बांग्लादेश की टीम 1 मैच और हारते ही एशिया कप 2025 के सुपर 4 की रेस से बाहर हो जाएगी.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के विजेता को लेकर अभी से भविष्यवाणी होने लगी है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी टीम के विजेता की भविष्यवाणी कर रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) ने एशिया कप 2025 के विजेता की भविष्यवाणी की है.

Asia Cup 2025 के विजेता को लेकर टी नटराजन ने कही ये बात

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के विजेता को लेकर कहा कि

‘एशिया कप के लिए चुनी गई मौजूदा भारतीय टीम आशाजनक दिख रही है. कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मौका मिलने पर खुद को साबित करने के लिए उत्सुक हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम बिना किसी संदेह के एशिया कप जीतेगी.’

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है, भारत ने इसकी झलक अपने पहले ही मैच में दिखा दी है. भारतीय टीम ने इस मैच को मात्र 27 गेंदों में ही मैच को अपने नाम किया और इस दौरान भारतीय टीम का सिर्फ 1 विकेट ही गिरा, जो अभिषेक शर्मा का था. वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव नॉटआउट रहे.

आज होना है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में जगह बना सकती है. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में कोई दूसरी टीम मजबूत नही दिख रही है. भारत के ग्रुप से पाकिस्तान या फिर यूएई की टीम सुपर 4 में जगह बना सकती है. भारत ने पहले यूएई को शिकस्त दिया है और अब अगर आज पाकिस्तान को टीम इंडिया हरा देती है, तो जो टीम पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच जीतेगी वो सुपर 4 में पहुंच जाएगा.

वहीं दूसरे ग्रुप से हांगकांग की टीम बाहर हो चुकी है, वहीं बांग्लादेश की टीम अगला मैच हारते ही सुपर 4 से बाहर हो जाएगी. ऐसे में ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में जगह बना लेगी.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे अपने जिगरी को कुर्बान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...