ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM IND
ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

ICC T20 World Cup 2024, Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अगले 2 दिन बाद शुरू हो रही है. इस बार टी20 विश्व कप यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) समेत इस बार कुल 20 टीमों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का हिस्सा बनना स्वीकार किया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है.

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे फेवरेट टीम के रूप में खेलने उतरेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की सबसे प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम ने इससे पहले आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी.

भारतीय टीम ने लगातार अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

30 अप्रैल को हुई थी ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय टीम की आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए घोषणा 30 अप्रैल 2024 को हुई थी. बीसीसीआई ने अपने सबसे भरोसेमंद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज भेजा था. अब भारतीय टीम 5 जून से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी.

भारतीय टीम की जब घोषणा हुई थी, तो उस समय आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को  टीम में जगह दी गई थी, लेकिन टीम की घोषणा के बाद इनमे से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आइए आज ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो टी20 विश्व कप में भारत की लुटिया डूबा सकते हैं.

हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में जगह मिली है. हादिक पंड्या ने जब से क्रिकेट के मैदान पर चोटिल होने के बाद वापसी की है, तब से उनका प्रदर्शन बेहद ही चिंताजनक रहा है. आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या ने केवल 216 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट ले पाए थे.

हार्दिक पंड्या अगर टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपने फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए, तो टीम इंडिया के लिए वो मुसीबत बन सकते हैं और भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में काफी बड़ा नुकसान हो सकता है.

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम का ये आलराउंडर खिलाड़ी अपने दिन पर अकेले ही मैच जीता सकता है. टी20 क्रिकेट में भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

रविंद्र जडेजा के अगर टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 66 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 7.10 की इकॉनमी से 1506 रन बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 53 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं बल्ले से इस खिलाड़ी ने 66 मैचों में 22.6 की मामूली औसत से सिर्फ 480 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रनों का था.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज, भारतीय टीम के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हैं. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में तो बेहद शानदार है, लेकिन टी20 में उनका रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. टी20 में ये खिलाड़ी न सिर्फ विकेट के लिए तरसता है बल्कि रन भी लुटाता है.

पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिला था, वहीं अगर उनके आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए और इकॉनमी रेट 9 से भी ऊपर रहा. ऐसे में अगर भारत को टी20 विश्व कप जीतना है, तो मोहम्मद सिराज को कम रन खर्च करने होंगे साथ ही विकेट भी निकालना होगा.

ALSO READ: टी20 विश्वकप से भारतीय फैंस के लिए आयी रुलाने वाली खबर! ऋषभ पंत फिर हुए टीम इंडिया से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच