Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच युद्धविराम के बाद भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. 22 अप्रैल को पाकिस्तान की ओर से किए गए कायरतापूर्ण कृत्य के बाद पाकिस्तान को भारत उसी की भाषा में जवाब दे रहा है. ऐसे में इस तरह की तवानपूर्ण स्थिति में भारतीय टीम का लंबे समय तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना भी मुश्किल होने वाला है.
हालांकि सितंबर महीने में भारत की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है. अगर इस बार एशिया कप में पाकिस्तान को बाहर कर दिया जाता है, तो इस बार 7 के स्थान पर 6 टीमों में ही एशिया कप होगा.
भारत-पाक के बीच Asia cup 2025 का आयोजन होगा मुश्किल
बता दें कि साल 2012 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच किसी प्रकार की कोई द्धिपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है. साल 2012 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, तबसे लेकर अभी तक किसी सीरीज में भारत-पाक आमने-सामने नहीं आए हैं.
हालांकि आईसीसी इवेंट, एशिया कप में ये टीमें लगातार भिड़ती हुई नजर आई हैं. इसमें हर बार पाकिस्तान को ही मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि मौजूदा हालातों की बात की जाए तो पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का खेलना हुआ मुश्किल
इस साल एशिया कप 2025(Asia Cup) की मेजबानी भारत करेगा. ऐसे में सभी मुकाबले भारत की धरती पर खेले जाएंगे. BCCI की ओर से पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में छुट्टी की जा सकती है.
अगर एशिया क्रिकेट काउंटिस BCCI पर पाकिस्तान को खिलाने का दबाव बनाता है तो ऐसी स्थिति में भारत इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से बहिष्कार कर सकता है.
पाकिस्तान नहीं तो ये टीमें बनेंगी हिस्सा
Asia Cup 2025 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अगर पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो ऐसी स्थिति में भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन किया जा सकता है.