Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहले 87 फिर 77 इंग्लैंड में ईशान ने मचाया खलबली, तिलक वर्मा ने चलाया तलवार के तरह बल्ला, युजवेंद्र चहल-खलील विकेट के लिए तरसे

पहले 87 फिर 77 इंग्लैंड में ईशान ने मचाया खलबली, तिलक वर्मा ने चलाया तलवार के तरह बल्ला, युजवेंद्र चहल-खलील विकेट के लिए तरसे
पहले 87 फिर 77 इंग्लैंड में ईशान ने मचाया खलबली, तिलक वर्मा ने चलाया तलवार के तरह बल्ला, युजवेंद्र चहल-खलील विकेट के लिए तरसे

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मैच कल यानी कि 2 जुलाई को खेला जाएगा जो कि 6 जुलाई तक चलने वाला है। इस टेस्टी सीरीज के साथ ही काउंटी चैंपियनशिप के भी मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस चैंपियनशिप में सभी टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगी हुई हैं। खास बात तो यह है कि इंग्लैंड में होने वाली इस काउंटी चैंपियनशिप में भारतीयों खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है।

जिसमें वह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने कि पूरी कोशिश कर रहे हैं। इन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा में तिलक वर्मा का नाम है। जिन्होंने हाल ही में अर्शधतक जड़ कर सभी का ध्यान अपनी ओर अकर्षित कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि काउंटी चैंपियनशिप में तिलक वर्मा हैंपशर क्रिकेट टीम का हिस्सा है और टीम को काफी ज्यादा सहारा प्रदान कर रहा है लेकिन इसके बाद भी टीम कि हलात काफी ज्यादा खराब है।

काउंटी चैंपियनशिप में तिलक वर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी :

दरअसल काउंटी चैंपियनशिप में हैंपशर टीम में केवल 54 रनों पर अपने टीम अहम विकेट गंवा दिए है जिसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद टीम को पटरी पर लाने कि जिम्मदारी भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा पर आ गई है। वरसेस्टरशर क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जिसके हिसाब से हैंपशर कि टीम अभी काफी ज्यादा पीछे नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि टीम में बल्लेबाज इस रन को चेज कर पाते है या फिर नहीं।

कुछ ऐसा है ईशान किशन का हाल :

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन और युजवेंद्र चहल की बात करें तो इसमें ईशान किशन ने नॉर्टिंघमशर में डेब्यू करते हुए विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया था। जानकारी के लिए बता दें कि अभी समरसेट के लिए ईशान किशन ने दूसरे पारी में 77 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने टीम के लिए 87 रन जड़े है. 

समरसेट टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करके बोर्ड पर 379 रन लगा दिए हैं। इस रन को चेज करने के लिए मैदान में उतरे नॉटिंघम क्रिकेट टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर अभी बोर्ड पर 214 रन लगा दिए हैं। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नॉटिंघम इस मैच में जीत हासिल कर सकती हैं।

नॉर्थ हैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल विकेट के लिए तरसे

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल कि बात करें तो वह नॉर्थहैम्पटनशर के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस चहल ने अभी तक टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। चहल ने अभी तक कुल 42 ओवर कि गेंदबाजी कर चुके है लेकिन अपने नाम एक भी विकेट नहीं कर पाए हैं। इसी के साथ ही सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को 129 रन भी दें चुके है। जो कि चहल का अब तक का सबसे ज्यादा निराशाजनक वाला प्रदर्शन रहा हैं। पहले बल्लेबाजी करके केंट ने बोर्ड पर 566 रन लगा दिए हैं।

जिसके बाद नॉर्थहैम्पटनशर टीम के बल्लेबाजों में 1 विकेट को गंवाने के बाद बोर्ड पर 140 रन ही लगा पाए हैं। इस मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशर कि टीम केंट से अभी काफी ज्यादा पीछे नजर आ रही हैं। अगर नॉर्थहैम्पटनशर का ऐसा ही प्रदर्शन रहा है उनके लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती हैं। जो कि टीम बिल्कुल भी नहीं चाहेगी। इस लिए खिलाड़ियों को मैच में वापसी करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने कि काफी ज्यादा जरूर हैं।

खलील अहमद का प्रदर्शन निराशाजनक, झटके 1 विकेट 

घातक और तेज गेंबाज खलील अहम भी काउंटी चैंपियनशिप ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। खलील अहमद ने यॉर्कशर के खिलाफ कुल 27 ओवर डाले और टीम के बल्लेबाजों को 124 रन दे दिए लेकिन अपने नाम एक विकेट ले सके उन्होंने २४ नो बॉल डाले. इन मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को छोड़ कर सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब नजर आ रहा हैं। वही यह तीन खिलाड़ी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ऐसे में इस काउंटी चैंपियनशिप में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो भारतीय टीम में इनके वापसी के चांस काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं।

ALSO READ:दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में हुई इस खिलाड़ी धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मिनटों में बदल देता है मैच का परिणाम

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...