Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर होकर हुआ बाहर

ind vs pak u19 world cup 2026
भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर होकर हुआ बाहर
News on WhatsAppJoin Now

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) के सुपर 6 का अंतिम मुकाबला खेला जाना है, भारतीय टीम (Team India) का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है, टीम इंडिया को बस पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अंत तक टक्कर देनी है, अगर भारतीय टीम इस मैच में हार भी जाती है, तो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी.

हालांकि पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत हासिल करना होगा, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

Pakistan का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शायन अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सुपर सिक्स के सबसे महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान का ये खिलाड़ी ऐसे समय में बाहर हुआ है, जब पाकिस्तान टीम को इस खिलाड़ी की जरूरत थी, क्योंकि पाकिस्तान को भारत के सामने बड़े अंतर से जीत हासिल करनी है, टीम इंडिया को कम से कम 120 रनों के अंतर से हराना है.

वहीं अगर भारतीय टीम 270 रनों का लक्ष्य देती है, तो उसे 25 ओवरों में हासिल करना होगा. हालांकि लक्ष्य जीतना बड़ा होगा, उतने कम ओवरों में पाकिस्तान की टीम को उस लक्ष्य को हासिल करना होगा. भारत के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उन्हें नाक पर गेंद लग गई.

पाकिस्तानी बल्लेबाज  मोहम्मद शायन को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच करने पर पता लगा कि उन्हें फ्रैक्चर है. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं किया है.

ये खिलाड़ी लेगा भारत के खिलाफ मोहम्मद शायन की जगह

मोहम्मद शायन के चोट की वजह से बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा खिलाड़ी भारत के खिलाफ करो या मरो के मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह लेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नही किया है, लेकिन पाकिस्तान के पास हमजा जहूर के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है.

हमजा जहूर ने पिछले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी, लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ 8 रन ही बना सका था. पाकिस्तान के पास सिर्फ समीर मिन्हास के रूप में एक ओपनर बल्लेबाज मौजूद है, जिसके आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में आ जाती है, अब कल ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्या परिणाम होगा.

ALSO READ: टीम इंडिया के कोच ने की पुष्टि 5वें टी20 मैच से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी, मैच विनर खिलाड़ी की होगी एंट्री!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...