Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के खिलाफ मैच से पहले माइक हेसन ने खेला बड़ा दांव एशिया कप फाइनल के लिए इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका

Mike Hesson on IND vs PAK
भारत के खिलाफ मैच से पहले माइक हेसन ने खेला बड़ा दांव एशिया कप फाइनल के लिए इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका

Pakistan Playing Xi Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल भारत (Team India) और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच हुआ है, जहां भारत (Team India) ने दोनों बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. अब एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) पूरी मजबूती के साथ भारत (Team India) के सामने उतरने वाली है.

पाकिस्तान टीम के कोच विराट कोहली (Virat Kohli) के नजदीकी मानें जाने वाले माइक हेसन (Mike Hesson) हैं. उन्होंने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को अपनी रणनीति की बदौलत ही फाइनल तक पहुंचाया है, लेकिन भारत (Team India) के सामने उनकी रणनीति अब तक नहीं चली है. ऐसे में एशिया कप 2025 फाइनल के लिए वो एक नई रणनीति के साथ उतरने वाले हैं.

Pakistan की टीम के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए फखर जमान और साहिबजादा फरहान पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने सुपर 4 में भारत के खिलाफ बेहद तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की थी. इस दौरान फखर जमान के विकेट को लेकर काफी विवाद हुआ था. फखर जमान को स्टंप के पीछे हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने शानदार कैच लपका था.

वहीं साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने गन सेलिब्रेशन किया था, जिसकी शिकायत बीसीसीआई ने आईसीसी से की थी, लेकिन आईसीसी ने सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ दिया है. अब एशिया कप 2025 फाइनल में भी ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

Team India के खिलाफ इन गेंदबाजों को मौका देंगे माइक हेसन

माइक हेसन जानते हैं कि उनकी टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर है, ऐसे में वो गेंदबाजी के दम पर भारत (Team India) को मात देने की कोशिस करेंगे और पुरानी गलतियों से बचना चाहेंगे. माइक हेसन, एशिया कप 2025 के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ को बतौर तेज गेंदबाज मौका देंगे, वहीं अबरार अहमद को बतौर स्पिनर प्लेइंग 11 में मौका देंगे.

इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पास सैम अयूब, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ और मोहम्मद हैरिस के रूप में आलराउंडर मौजूद हैं, जो एशिया कप 2025 फाइनल में भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.

एशिया कप 2025 फाइनल के लिए Pakistan की सम्भावित प्लेइंग 11

फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद हैरिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

ALSO READ: IND VS PAK: हार्दिक बाहर, अभिषेक फिट, इंजरी के बाद फाइनल के लिए बदली हुई भारतीय टीम की प्लेइंग XI आयी सामने

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...