भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 का मुकाबला 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना डाले, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 171 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम ने इस मैच को 18.5 ओवरों में 6 विकेट हाथ में रहते ही हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) ने घातक बल्लेबाजी का परिचय दिया. मैच के दौरान जब पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) हार रही थी तो इस दौरान लाइव मैच में सुनने को मिला फायरिंग कर दो, मैच यहीं खत्म हो जायेगा.
हारिस रऊफ और फखर जमान ने की शर्मनाक हरकत
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत ने 14 सितंबर को करारी शिकस्त दी थी और इसके बाद हाथ तक नही मिलाया था, वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम सुपर 4 के मुकाबले में काफी बौखालाहट के साथ मैदान में उतरी. पाकिस्तान की टीम ने जानबूझकर भारतीय खिलाड़ियों से पंगा लिया.
वहीं बल्लेबाजी के दौरान जब फखर जमान आउट हुए तो उन्होंने सरेआम लाइव टीवी पर अपशब्दों का प्रयोग किया. वहीं मैच से 1 दिन पहले हारिस रऊफ ने तो अभ्यास के दौरान 6-0 का इशारा किया और चिल्लाते रहे. गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम आज भी ख्वाबो की दुनिया में जी रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में तबाही मचा रखी थी और फिर पाकिस्तान ने सीजफायर की रिक्वेस्ट की थी.
हालांकि बाद में पाकिस्तानी सेना ने अपने देश में अफवाह फैलाई की हमने भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए थे, जिसका सबूत उन्होंने सोशल मीडिया बताया था और पाकिस्तान की आवाम इतनी जाहिल है कि वो आज तक उसे सच मानती है. इसी बात का इशारा हारिस रऊफ ने अभ्यास के दौरान किया था.
Pakistan ने लाइव मैच में की फायरिंग करने की बात
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पाकिस्तान के लाइव टीवी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो री है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच को लेकर चर्चा चल रही है. इस वीडियो में पाकिस्तान के 2 पूर्व क्रिकेटर उमर अकमल और बासित अली भी दिख रहे हैं.
इस दौरान एंकर एक गेस्ट से पूछता है कि क्या पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) अभी भी जीत सकता है? तो इस सवाल के जवाब में वहां उमर अकमल और बासित अली के साथ बैठा हुआ एक गेस्ट बोलता है कि
‘मैं तो ये कहता हूं कि कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें इधर, मैच ही खत्म करो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे’.
Shameless Pakistanis on live TV
Losing the match so badly that they openly talk about sending boys to fire bullets and stop the game.This is the real mentality of Pakistan — terror even in cricket!
RT and show the world Pakistan’s reality.#INDvPAK #indvspak2025 #asiacup pic.twitter.com/SokEYXUW2P— Saffron_Syndicate (@SaffronSyndcate) September 21, 2025
इस वीडियो के बाहर आने के बाद जमकर पाकिस्तान की आलोचना हो रही है, लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के अंदर की यही मानसिकता है. लाइव मैच के दौरान नेशनल टीवी पर इस तरह की शर्मनाक हरकत कोई पाकिस्तानी जाहिल गंवार ही कर सकता है. हालांकि भारतीय टीम, पाकिस्तान को जवाब अपने खेल से दे रही है.