ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम एक मजबूत टीम मानी जा रही है. टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला होना है. भारत ने अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेला था जिसमे जीत मिली थी. वही पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच रविवार को होना है उससे पहले पाकिस्तान का मुकाबला ओमान के खिलाफ हुआ . जिसमे पाकिस्तान को जीत मिली. अब भारत और पाकिस्तान दोनों रविवार को जीत के साथ भिड़ेंगे. हालाँकि ओमान के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने भारत को खुली चुनौती दे डाली है पूरे घमंड में ललकारा भी है.
पाकिस्तान के कप्तान ने भारत को दिया खुली चुनौती
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि,
“ओमान के खिलाफ मैच में मिली एकतरफा जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि बल्लेबाजी में हमें अभी सुधार करने की जरूरत है. इस मैच में हमारी गेंदबाजी शानदार थी, मैं बॉलिंग यूनिट से काफी खुश हूं. हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वे सभी अलग-अलग हैं, यहां तक कि सैम अयूब भी हमारे लिए कुछ ओवर्स कर सकते हैं, ऐसे में हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी जरूरत होती है.”
सूर्यकुमार यादव एंड कम्पनी को बोल दी ये बात
“हमें जो शुरुआत मिली, उसके बाद हमें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है। हम वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने ट्राई सीरीज जीती और यहां भी आसानी से जीत हासिल की. अगर हम अपनी योजनाओं पर लंबे समय तक अमल करते रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं. बता दें, वह साफ़ अपनी को भारत को हराने की बात कर रहे है ”
भारत बनाम पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे देख सकते है मैच
बता दें, 14 सितम्बर यानि रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी वही मैच रविवार रात 8 बजे से आप सोनी लाइव मोबाइल में देख सकते है. वही टीवी में देखने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है.