Mohammad Amir: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेल से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 15.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम ने जीत के बाद न तो पाकिस्तान टीम के साथ हाथ मिलाया और न ही पुरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई बातचीत की, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी टीम इंडिया पर कटाक्ष किया है.
Mohammad Amir ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए भारत पर किया कटाक्ष
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का पाकिस्तान के साथ हमेशा अच्छा रिश्ता रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन आज तक उन्होंने पाकिस्तान के साथ कोई भी टेस्ट सीरीज खेला, वहीं उन्होंने पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेला है.
हालांकि विराट कोहली का हमेशा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भाईचारा वाला सम्बंध रहा है. कभी विराट कोहली किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को टी-शर्ट तो कभी बल्ला गिफ्ट करते नजर आते थे, वहीं कई बार उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए भी देखा गया, तो पिछले बार तो उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता बांधते हुए भी देखा गया था.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के साथ भी विराट कोहली के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. अब मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए भारत और भारतीय खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है. मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट करते हुए कैप्शन में विराट कोहली और अपनी फोटो के साथ लिखा कि
‘एक चीज तो साफ है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट प्लेयर और इंसान हैं.’
Mohammad Amir’s Tweet on Virat Kohli pic.twitter.com/Nv4PfeyEWg
— Ujjaval Palanpure (@ujjaval___) September 19, 2025
Mohammad Amir के कैसे रहे हैं आंकड़े
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के करियर की शुरुआत बेहद शानदार रही, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान का ये खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंसा और उसके बाद काफी समय तक जेल में समय बिताया. मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग का आरोपी मानते हुए कैद की सजा सुनाई गई थी, सजा पूरी करने के बाद मोहम्मद आमिर ने फिर मैदान पर वापसी की और पाकिस्तान के लिए खेला.
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट झटके हैं, वहीं 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट अपने नाम किया है, इसके साथ ही मोहम्मद आमिर के नाम टी20 क्रिकेट के 62 मैचों में 71 विकेट अपने नाम दर्ज कराया है. पाकिस्तान में इसके बाद मौके न मिलने की वजह से मोहम्मद आमिर ने संन्यास का ऐलान कर दिया.