Placeholder canvas

युवराज सिंह ने किया बड़ा दावा, कहा- World Cup 2023 सेमीफाइनल में 5 टीमें हैं दावेदार, इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर

भारत के बेस्ट हरफ़नमौला खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह इस समय चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में युवराज सिंह ने कुछ साक्षात्कार दिए हैं जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे और कुछ बड़े दावे किए हैं. हाल में ही आया ‘द विक’ से उनका साक्षात्कार कई बातों का खुलासा करता है.

इसमें युवराज सिंह सेमीफाइनल के बड़े दावेदारों के नाम लिए हैं. आईए जानते हैं युवराज के अनुसार कौन सी चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.

युवराज सिंह ने बताया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम

द वीक से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि

‘निश्चित रूप से भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में होंगे. पर मैं 5 टीमें को चुनूंगा, क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होते रहते हैं. ऐसे में मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है दक्षिण अफ्रीका भी है. क्योंकि उन्हें भी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक ट्रॉफी चाहिए.’

बेस्ट आलराउंडर के नाम पर बोले युवराज सिंह

युवराज सिंह जो खुद दुनिया के बेस्ट आलराउंडर रहे हैं. उनसे होस्ट ने यह भी पूछा कि उनके अनुसार कौन बेस्ट आलराउंडर है. इस सवाल पर युवराज सिंह ने कहा कि

‘बहुत सारे आलराउंडर्स हैं. मिचेल मार्श हैं, रविंद्र जडेजा हैं. पर इस समय बेन स्टोक्स नंबर-1 आलराउंडर हैं. इसलिए इंग्लैंड टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए वापस बुलाया है.’

2011 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे युवराज

भारत ने 28 साल बाद 2011 में विश्व कप जीता था. बहुत से लोग विश्व कप के जीत को धोनी के एक छक्के तक महदूद रख देते हैं. लेकिन फैक्ट यह है कि विश्व कप जीत के असली हीरो युवराज सिंह थे. युवराज सिंह ने विश्व कप में बल्ले से 362 रन और गेंद से 15 विकेट चटकाए थे.

युवराज सिंह उस वक्त कैंसर नामक लाईलाज बिमारी से जूझ रहे थे, लेकिन उस वक्त भी उन्होंने भारत को चैंपियन बनाया. जिस प्रकार का प्रदर्शन उस वक्त युवराज सिंह ने किया था अगर साल 2023 के विश्व कप में कोई भी खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन कर देता है तो भारत निश्चित ही चैंपियन बनेगी.

ALSO READ: ‘धोनी तो ऐसा खिलाड़ी है जो…’विश्व कप से पहले गौतम गंभीर के बदले सुर, पूर्व भारतीय कप्तान के लिए ये क्या बोल गये गंभीर