Placeholder canvas

यशस्वी जायसवाल ने इतना बड़ा झूठ बोला? गोलगप्पे बेचने की बार पर कोच ने खोल दी पोल

यशस्वी जायसवाल, भारत का सबसे चमकता हुआ सितारा. यशस्वी के कंधे पर्याप्त मजबूत दिख रहे हैं जिससे वह भारत के भविष्य की जिम्मेदारी संभाले. यशस्वी जायसवाल, जैसा की अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताते हैं कि उन्होंने कितना संघर्ष किया है. यशस्वी के संघर्ष का सबसे पॉपुलर टाॅपिक पानी पूरी बेचना है. जहां यशस्वी जायसवाल इस बात को खूब बताते हैं वही उनके बचपन के कोच ने इस बात को झूठ बता दिया है.

क्या कहा है यशस्वी के बचपन के कोच ने

यशस्वी जयसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि, ‘यशस्वी जयसवाल के पानी पूरी बेचने की बातें पूरी तरह से अफवाह है. इन बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. जब वह पहली बार यशस्वी जयसवाल से मिले थे. पहली बार यशस्वी जयसवाल को नेट्स में देखने के बाद मैंने अपने दोस्त से कहा कि यह लड़का काफी छोटा है. हालांकि, इसके बाद मैंने उसे अपने पास बुलाया. उन्होंने मेरे से कहा कि मेरा नाम यशस्वी जयसवाल है. उस वक्त यशस्वी जयसवाल की उम्र तकरीबन 13 साल रही होगी. इसके अलावा मैंने यशस्वी जयसवाल से पते और फैमली के बारे में पूछा.’

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू में जड़ा शतक

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा शतक जड़ दिया है. जायसवाल का सलेक्शन चेतेश्वर पुजारा के जगह पर टेस्ट स्क्वॉड में हुआ था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले पारी में यशस्वी जासवाल ने 387 गेंदो में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रन बनाया था. यशस्वी की इस पारी से उनका स्थान टेस्ट स्क्वॉड में पक्का हो गया है. वही यशस्वी के इस पारी के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि यशस्वी को हर हाल में विश्व कप स्क्वॉड में सलेक्ट किया जाना चाहिए.

ALSO READ:2013 के बाद से भारत क्यों नहीं जीता आईसीसी ट्रॉफी, हरभजन सिंह ने बताई बड़ी वजह, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार