Placeholder canvas

STATS: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले ही दिन बने 13 बड़े ऐतिहासिक रिकार्ड्स, विराट ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज बुधवार से हो चुका है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से आॅस्ट्रेलिया के नाम रहा। जहां आॅस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। जहां हेड 146 रन बनाकर और स्मिथ 96 रन बनाकर नाबाद है। मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बने। आईये नजर डालते हैं इन रिकार्ड्स पर।

1. 143 साल के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार जून के महीने में ओवल के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

2. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आखिरी बार भारत ने 2015 में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

3. रोहित शर्मा अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था।

4. ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। फिलहाल वो 146 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके पहले कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया था।

5. आईसीसी नॉकआउट मैचों में 50+ के 5 स्कोर बनाने के लिए खेली गई पारी

8 – स्टीव स्मिथ*

10 – जैक्स कैलिस

11 – विराट कोहली

12 – सचिन तेंदुलकर

17 – के संगकारा

6. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के शतकीय साझेदारी इतिहास में:

पहले 100 रन की साझेदारी – स्मिथ और हेड।

पहले 200 रन की साझेदारी – स्मिथ और हेड।

पहली 250 रन की साझेदारी – स्मिथ और हेड।

7.पैट कमिंस अपना 50 वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

8. विराट और रोहित ने विश्व टेस्ट फ़ाइनल 2023 में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। ये किसी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है। इसके पहले धोनी 5 बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके हैं।

9.इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज

2674 – डॉन ब्रैडमैन

2082 – एलन बॉर्डर

2057 – विव रिचर्ड्स

1822* – स्टीव स्मिथ

1820 – गारफील्ड सोबर्स

10. इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

388 – डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1934

251* – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023

243 – डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1930

221 – सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1896

214 – माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013

11. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

386 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012

334* – माइकल क्लार्क और माइकल हसी, सिडनी, 2012

288 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012

251* – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, द ओवल, 2023

239 – रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, एडिलेड 1999

12. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2021-23 में उच्चतम बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 500 रन)

81.91 – ट्रैविस हेड

80.81 – ऋषभ पंत

68.90 – जॉनी बेयरस्टो

66.04 – ओली पोप

13. द ओवल में स्टीव स्मिथ का टेस्ट स्कोर

138*

7

143

80

23

95*

कुल: 6 पारियां, 121.50 पर 486 रन

ALSO READ:Sara Tendulkar संग इंस्टाग्राम पर दिल्लगी कर रहे थे Shubman Gill, Hardik Pandya ने यूं खींची टांग