Placeholder canvas

WTC FINAL से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बिगड़े बोल, कहा “हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया….”

WTC FINAL: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) आज से तीन दिन बाद 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जब भी मैच होता है, तो टक्कर जबरदस्त होती है और फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलता है. इस बीच भारत को सुनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी बात कह दी है.

पैट कमिंस ने कहा हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि,

‘हमने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया, जो मुझे लगता है कि बहुत से लोग भूल गए. मुझे लगता है कि नए होने के नाते, यह शायद हमें तब तक नहीं लगा जब तक कि वास्तव में खेल नहीं खेला गया था, और आपने वहां (इंग्लैंड में) देखा कि न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया और आप चाहते हैं कि आप वहां हों. हमने डब्ल्यूटीसी चक्र में टॉप पर फिनिश किया. हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज में हमारी टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.’

एशेज और भारत के खिलाफ होती है बड़ी लड़ाई

पैट कमिंस कहते हैं कि बड़ी सीरीज, एशेज या भारत सीरीज जहां आप चार या पांच टेस्ट मैच खेलते हैं, जाहिर तौर पर बड़ी लड़ाई होती है. इस बात में कोई दो राय नहीं है.

उन्होंने कहा कि

‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा को हमेशा बनाए रखना चुनौती होगी.’

आप से बता दें कि इसी महीने 16 तारीख से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की जंग शुरू होने वाली है.

WTC FINAL के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

ALSO READ: WTC FINAL के बाद हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, इस वजह से हैं परेशान