Placeholder canvas

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की अचानक बदल गयी मैच की टाइमिंग, अब 3.30 बजे नहीं शुरू होगा मैच, जानिए मैच की टाइमिंग

by Nihal Mishra

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. मैच के इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पिछले एक हफ्ते से दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. अब पता चल रहा है कि फाइनल का यह मैच नियमित समय से आधे घंटे पहले होगा.

आधे घंटे पहले शुरू होगा फाइनल

इंग्लैंड में अक्सर मैच सुबह के 11 बजे यानी भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होता है. लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 बजे के जगह 10:30 बजे बी शुरू होगा. यानी भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे ही शुरू हो जाएगा. समझने वाली बात यह है कि मैच आधे घंटे पहले शुरू होने के वजह से किसको फायदा हो सकता है.

किसको मिलेगा फायदा

इंग्लैंड में अक्सर हवाएं चलती रहती है. इन्ही हवाओं की मदद से गेंदबाज स्विंग प्राप्त करते है और बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. ऐसे में अगर मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा तो हवा और तेज और ठंडा होगी. जिससे गेंदबाजों को और मदद मिल सकता है. ऐसे में जो टीम पहले गेंदबाजी करगी उस टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है. दिलचस्प है कि दोनों तरफ से धारदर तेज गेंदबाज हैं. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी हैं तो ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस हैं.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

ALSO READ:“मै विराट कोहली को शून्य पर ही…” पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने विराट कोहली को दी खुली चुनौती

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00