Placeholder canvas

WTC FINAL से पहले स्टीव स्मिथ ने बताया भारत से भयभीत है ऑस्ट्रेलिया, रोहित और विराट नहीं इन 2 को मानते हैं खतरा

आज से लगभग 6 दिन बाद हमे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने को मिलेगा. यह फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बताते चलें कि इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे, तब मौका बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने पस्त रही. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को WTC के फाइनल में भी भारत का डर सता रहा है. आइए पढ़ते स्टीव स्मिथ ने क्या कहा है.

स्टीव स्मिथ हैं टीम इंडिया से भयभीत

स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वैसे तो ओवल का ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए शानदार है लेकिन वहां हम भारतीय स्पिनरों को मदद भी मिल सकती है. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कहा,

‘ओवल में बल्लेबाजी के लिहाज से उछाल और रफ्तार अच्छी होती है. यहां आउटफील्ड बिजली की तरह तेज है. एक बार अगर आपकी निगाहें जम जाएं तो फिर बैटिंग करना और रन बनाना आसान हो जाता है. जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा ओवल में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. इसलिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को ओवल में वैसे ही हालात का सामना करना पड़ेगा, जैसा भारत में खेली गई पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करना पड़ा था.’

भारतीय फैंस पर क्या बोले स्मिथ

इस ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने आगे कहा कि,

‘डब्ल्यूटीसी बड़ी पहल है. WTC में हर टेस्ट की अपनी अहमियत होती है और हमारे लिए शीर्ष पर क्वालीफाई करना और फाइनल में भारत का सामना करना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है. मुझे उम्मीद है कि काफी फैंस इस मुकाबले के लिए ओवल में पहुंचेंगे. भारतीय फैंस की संख्या ऑस्ट्रेलियाई के मुकाबले निश्चित रूप से ज्यादा होगी. तो ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.’

स्टीव स्मिथ से रहना होगा सावधान

स्टीव स्मिथ माॅर्डन ग्रेट्स में गिने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह विराट कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज हैं. पिछले बार जब बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से पिछड़ रही थी, तब स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला था और पहले एक जीत और फिर ड्रा खेला था. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को स्मिथ से सावधान रहने की जरूरत है.

ALSO READ: WTC 2023 Final के लिए यशस्वी जायसवाल ने शुरू की प्रैक्टिस, कोहली ने दिए विराट टिप्स, इस खिलाड़ी की जगह कर सकते हैं ओपनिंग