Placeholder canvas

“वो विश्व कप 2023 की सबसे मजबूत टीम” स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम को माना विश्व कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार

जितना महत्व भारतीय टीम में विराट कोहली का है उतना ही महत्व ऑस्ट्रेलियाई टीम मे स्टीव स्मिथ का है. स्टीव स्मिथ के लिए साल 2023 का विश्व कप बहुत खास नही रहा है. स्मिथ इस समय वर्टिगो से पीड़ित हैं और उन्हें बार-बार चक्कर आ रहा है. इसी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से स्टीव स्मिथ बाहर हो गए थे.

स्टीव स्मिथ अगर जल्द फिट नही हुए तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है. इस बीच स्टीव स्मिथ ने अपने दिए एक बयान में बताया है कि इस विश्व कप में कौन सी टीम से सबसे खतरनाक लग रही है.

हमारी शुरुआत अच्छी नही रही थी~ स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने कहा,

‘आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आपको निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि अगर हम वहां पहुंचने में सफल रहे तो यह इसकी खूबसूरती होगी. आप जानते हैं कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और हमने पहले तो मैच गंवा दिए थे. उसके बाद हमने अच्छी प्रगति की, लेकिन अभी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका पर बोले स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा,

‘कल का मैच हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो आगे बढ़ जाएंगे. मेरा मानना है कि आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं तथा अभी शीर्ष पर काबिज दोनों टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. विशेष कर भारत जिसने दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को कल आसानी से पराजित किया.’

स्मिथ ने कहा,

‘उन्हें हराना मुश्किल होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हम भी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए उम्मीद है कि हमारे लिए भी वह दिन अच्छा हो सकता है. हम खुद को उस स्थान पर पहुंचाएंगे और अपने लिए मौका बनाएंगे.’

ALSO READ: मोहम्मद कैफ ने की भविष्यवाणी, कहा इस टीम से होगा भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला, एकतरफा मुकाबले में जीतेगी ये टीम