AFGHANISTAN SQUAD

विश्व कप से पहले हर टीम पूरी तरीके से तैयार होना चाहती है. इस कड़ी में हर टीम अपने मैनेजमेंट में लगातार बदलाव कर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर अफगानिस्तान टीम मैनेजमेंट से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजय जडेजा को अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. अब यह भारतीय दिग्गज अफगानिस्तान की कितनी मदद कर सकता है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

अफगानिस्तान टीम से जुड़े जडेजा

घबराइए मत हम रविंद्र जडेजा की नहीं अजय जडेजा की बात कर रहे हैं. अजय जडेजा, सचिन तेंदुलकर के साथ खेला करते थे और वह मिडिल ऑर्डर के जबरदस्त बल्लेबाज थे. अजय जडेजा को मेंटॉर के रूप में अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने अपने तरफ शामिल किया है.

यह खबर सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मिला. क्रिकेट अफगानिस्तान ने लिखा कि,

‘ACB ने पूर्व भारतीय कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज अजय जड़ेजा को ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगान के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है.’

राशिद खान और मोहम्मद नबी के साथ करेंगे काम

साल 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. अफगानिस्तान उस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता था. लेकिन इस बार राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिगड़ी बहुत ही कामयाब हो सकती है, क्योंकि यह विश्व कप एशिया में है. देखना दिलचस्प होगा कि करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद खान विश्व कप में कितना सफल हो पाते हैं.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक

ALSO READ: नेपाल को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, यशस्वी जायसवाल ने मात्र 49 गेंदों में जड़ा शतक

Published on October 3, 2023 1:35 pm