ROHIT SHARMA, RAHUL DRAVID

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है, जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बयान दिया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि हो सकता है कि बीसीसीआई के चयनकर्ता अगल-अलग फार्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान के बारे में सोच रहे हों.

राहुल द्रविड़ हालांकि कुछ भी क्लीर नही किया, लेकिन उनके बयान से यह लग रहा था कि रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी भी जाने वाली है.

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा,

‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है. (अलग अलग प्रारूप में अलग कप्तान). आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए, लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता.’

रोहित शर्मा ने दिया था अटपटा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस महीने कहा था कि,

‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं. देखते हैं कि आईपीएल के बाद क्या होता है. मैने टी20 फॉर्मेट छोड़ने पर फैसला नहीं लिया है.’

रोहित शर्मा से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अगर रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का सीजन बढ़िया जाएगा, तब रोहित शर्मा को आगे टी20 में मौका मिलेगा और अगर वह फ्लॉप रहेंगे तब उनको टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

रणजी नही खेलेंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम के किसी सदस्य को रणजी क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए छोड़ा नहीं जायेगा. राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हम चाहते थे कि लड़के खेलें लेकिन हमारे लिए यह कठिन फैसला था. हम किसी खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकेंगे लेकिन अगर सीरीज शुरू होने के बाद सेमीफाइनल या फाइनल के लिए जरूरत पड़ी और वह खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, तो हम सोच सकते हैं.’

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क की गर्लफ्रेंड ने क्यों की सबके सामने पिटाई, जानिए वजह

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से बाहर

रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 विश्व कप के बाद किसी भी मैच में मौका नही दिया गया है. रोहित के जगह हार्दिक पंड्या को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. बीसीसीआई अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा विश्वास दिखा रहा है.

ALSO READ: 5 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा का हुआ प्रमोशन, इस टीम की मिली कप्तानी

Published on January 23, 2023 10:25 pm