Placeholder canvas

“मेरी समझ से परे है ये फैसला…” युजवेंद्र चहल को चौथा ओवर गेंदबाजी नहीं मिलने पर भड़के भारतीय क्रिकेटर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर उठाया सवाल

कप्तान हार्दिक पंड्या के कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कल हुए दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों को ठीक से रोटेट नही किया, नतीजा भारत 2 विकेट से यह मैच हार गया. क्रिकेट एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं कि जब 17 वें ओवर मे युजवेंद्र चहल ने दो विकेट प्राप्त किया था तब उन्हें क्यों रोक दिया गया. यह सवाल पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने जियो सिनेमा पर बड़े साफगोई से बातचीत के दौरान उठाया.

अभिनव मुकुंद ने कही ये बात

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अभिनव मुकुंद ने कहा कि,

‘इस चीज को आप सही नहीं ठहरा सकते हैं क्योंकि 10 में से 10 बार आप चहल से ही गेंदबाजी कराते, खासकर तब जब क्रीज पर अल्जारी जोसेफ मौजूद थे. मैं समझ सकता हूं कि बाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद था लेकिन पिछले ही ओवर में आपने शिमरोन हेटमायर को आउट किया था. आपके पास उस तरफ लंबी बाउंड्री थी. अर्शदीप से 19वां और मुकेश कुमार से 20वां ओवर कराया जा सकता था.’

हार्दिक पंड्या की कप्तानी सवालों के घेरे में

हार्दिक पंड्या के कप्तानी पर सिर्फ एक सवाल नही है. सबसे प्रमुख सवाल तो यह है कि भारतीय टीम केवल सिर्फ पांच मुख्य बल्लेबाज के साथ क्यों उतर रही है. अभी तक हुए दो टी-20 मैच में भारत को छठे बल्लेबाज की कमी महसूस हुई है. वहीं हार्दिक पंड्या के खुद की बल्लेबाजी भी सवालों के घेरे में है.

हार्दिक को समझना चाहिए कि यह गुजरात टाइटंस का प्लेइंग इलेवन नही है कि आठवें स्थान तक आपको बल्लेबाजी मिलेगी. यहां कप्तान को जिम्मेदारी लेकर मैच खत्म करना होगा.

हार के बाद क्या बोले हार्दिक पंड्या?

हार के बाद जब सैमुअल बद्री ने हार्दिक पंड्या से पूछा कि क्या उन्हें छठें बल्लेबाज की कमी नही महसूस हो रही है? इसका जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा कि,

‘मौजूदा संयोजन के साथ हमें शीर्ष 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज आपको मैच जिताएंगे. हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.’

ALSO READ: RCB के पूर्व कप्तान ने थामा नई टीम का हाथ, IPL 2024 में इस टीम को विजेता बनाने का लिया फैसला