Placeholder canvas

Ishant Sharma ने सालों बाद किया खुलासा Virat Kohli की इस गलती की वजह से खत्म हो गया था जहीर खान का करियर

जहीर खान गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर कहे जाते थे. जहीर खान का नाम भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में सबसे शीर्ष पर था, लेकिन हैरत होती है, जहीर खान भारत के लिए 100 टेस्ट नही खेल पाए. जहीर खान के 100 टेस्ट ना खेलने के अनेकों कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे अलग और मजेदार कारण ईशांत शर्मा ने बताया है. आइए पढ़ते हैं कि ईशांत ने जहीर खान के 100 टेस्ट ना खेलने का क्या कारण बताया है.

जहीर खान के 100वें टेस्ट ना खेलने में हैं विराट कोहली का हाथ

जहीर खान और ईशांत शर्मा इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर काॅमेंट्री कर रहे हैं. ईशांत शर्मा ने काॅमेट्री के दौरान एक 9 साध पुराना किस्सा याद किया. ईशांत शर्मा ने कहा कि,

‘हम न्यूजीलैंड में खेल रहे थे. ब्रैंडन मैकुलम ने 300 रन बनाए थे और जब विराट कोहली ने कैच छोड़ा था तब मुझे याद है कि तब लंच का समय था. तब विराट ने जहीर से सारी कहा तो जहीर ने जवाब में कहा कि, ‘तुम टेंशन मत लो हम उसे आउट कर लेंगे. टी ब्रेक के बाद विराट ने जहीर को फिर मांफी मांगी तो जहीर ने चिंता न करने को कहा. लेकिन जब तीसरे दिन टी के समय विराट कोहली ने जहीर खान से मांफी मांगी तब जहीर खान ने उनसे कहा था कि, ‘आपने मेरा करियर खत्म कर दिया.’

जहीर खान ने किया ऐसे रिएक्ट

ईशांत शर्मा के किस्से के जवाब में जहीर खान ने कहा कि,

‘मैंने ऐसा नही कहा था. मैंने कहा कि सिर्फ दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कैच छूटने के बाद 300 रन बनाए हैं. पहले किरण मोरे थे जिन्होंने ग्राहम गूच का कैच छोड़ा और उन्होंने 300 रन बनाया था और फिर विराट कोहली ने कैच छोड़ा और किसी ने 300 रन बनाया. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि इस तरह की बात ना करे जो स्वाभाविक है, अच्छा नही लगेगा. कैच छुट गया और रन बन गए.’

आप से बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हरा चुकी है. वहीं 27 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.

ALSO READ: मैदान पर चश्मा लगाकर खेलने वाले ये 5 क्रिकेटर हैं एक नंबर के चालाक, कई बार बल्ले से पेश कर चुके हैं नमूना