Placeholder canvas

“हार्दिक पंड्या को पहला ओवर डालने की क्या जरूरत है?” भारत के पहला टी20 हारते ही भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी जमकर लगाई फटकार

by Nihal Mishra
HARDIK PANDYA

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी की शुरुआत करने से दिक्कत है. दरअसल आजकल नए-नवेले कप्तान हार्दिक पंड्या पहला ओवर लेकर आते हैं. ज्यादातर मौके पर तो वह सफल रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार्दिक पंड्या महंगे साबित हुए हैं जिसके बाद से उनसे लगातार सवाल पूछा जा रहा है. ऐसा ही एक सवाल आकाश चोपड़ा भी पूछ रहे हैं.

क्या कह रहे हैं चोपड़ा साहब

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि,

‘हमने सोचा कि फिन एलेन चलने वाला विकेट था, कि आप उसे आसानी से आउट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हार्दिक पांड्या पहला ओवर क्यों फेंक रहे थे? मुझे लगता है कि अर्शदीप को पहला ओवर फेंकना चाहिए था.’

आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि,

‘एलेन ने पहले ओवर में तीन चौके लगाए. जब ​​आप तीन चौके लगाते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है. फिर आप किसी से डरते नहीं हैं और आप कहते हैं कि आप हिट करेंगे. अर्शदीप उस अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, वह कहानी का दूसरा हिस्सा है.’

ALSO READ: IND VS NZ: Michael Bracewell ने बताया भारतीय कप्तान की वो गलती जिसकी वजह से दुनिया के नंबर 1 टीम को करना पड़ा हार का सामना

आकाश चोपड़ा ने की वाशिंगटन सुंदर की तारीफ

आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा कहते हैं कि,

‘उसके बाद, जिस तरह से गेंदबाजी घुमाई गई. कप्तान ने शिवम मावी को बहुत देर से गेंदबाजी दी. मुझे पता है कि गेंद थोड़ी टर्न हो रही थी, लेकिन उन्हें थोड़ा पहले लाया जा सकता था. हार्दिक ने 33 रन देकर तीन ओवर फेंके. वाशिंगटन (सुंदर) बिल्कुल सही थे. वाशी सुंदर वास्तव में एक वास्तविक ऑलराउंडर हैं.’

भारत 21 रनों से हारा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कल रांची में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 155 रन बना सका और मैच 21 रन से हार गया. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन सुर्यकुमार यादव ने बनाया था.

ALSO READ: IND VS NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान Mitchell Santner ने बताई हार्दिक पंड्या की वो गलती जिसकी वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00