LALIT MODI AND SUSHMITA SEN

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इस समय लंदन के किसी अस्पताल में भर्ती हैं. केके मोदी ट्रस्ट में चल रहे विवाद के कारण मोदी ने अस्पताल से ही अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. आप से बता दें कि केके मोदी ट्रस्ट में माँ-बहन और ललित मोदी के बीच मतभेद चल रहा था. अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी ने अपने बेटे रूचिर मोदी को ट्रस्ट का उत्तराधिकारी नियुक्त किया है.

हालांकि कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं, लेकिन इसी बीच ललित मोदी ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सबको चौंका दिया है.

ललित मोदी ने कही ये बात

कारोबारी समूह केके मोदी फैमिली ट्रस्ट (KKMFT) में जारी विवाद के बीच लंदन के अस्पताल में भर्ती मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बेटे को अपना उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया. मोदी ने बयान में कहा

‘मेरी और मेरी बेटी की यही राय है कि ललित कुमार मोदी परिवार के कामों और ट्रस्ट के कामों का पूरा नियंत्रण अब बेटे रुचिर मोदी को सौंप देनी चाहिए.’

ललित मोदी ने अपने बयान में बताया,

‘मैंने अपने परिवार के मामलों के नियंत्रण को बेटी आलिया के साथ बातचीत के बाद बेटे रुचिर को सौंपने का फैसला किया है. साथ ही ट्रस्ट में अपने लाभ के हितों की कमान भी बेटे को सौंपने का फैसला किया है.’

ALSO READ:3D प्लेयर श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ कराई ऐसी गेंद टर्न देख हैरान हुए विराट कोहली, देखें लायक था रिएक्शन, देखें वीडियो

क्या था विवाद

विवाद ट्रस्ट और परिवारिक सम्पत्ति पर अधिकार को लेकर था. इसमे तीन पक्ष था माँ, बेटी और ललित मोदी का. ललित मोदी ने कहा है कि उनको ट्रस्ट की सम्पति को लेकर कोई दिलचस्पी नही है. ललित मोदी ने कहा कि

“ये कानूनी विवाद थकाऊ और कठिन है. इसे खत्म करने के लिए कई बार बातचीत हो चुकी है. हालांकि, इसके बाद भी इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. इससे मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.”

आप से बता दें कि ललित मोदी इस समय आक्सीजन सपोर्ट पर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस वीडियो के बाद सारा विवाद सुलझ जाएगा या नही.

ALSO READ: IND vs SL: विराट कोहली हुए इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद कहा वो भारत को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभा सकता है

Published on January 16, 2023 5:43 pm