Placeholder canvas

पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक पांड्या ने कराया तिलक वर्मा का डेब्यू, विश्वकप पर दिया ये संकेत

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के तरफ से इस मैच में तिलक वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. आइए पढ़ते हैं, टाॅस के पहले दोनों कप्तानों ने क्या कहा है.

क्या कहा रोवमैन पॉवेल ने

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘हम बल्लेबाजी करेंगे. सूखी सतह जैसा दिखता है. भारत कई स्पिनरों के साथ खेल रहा है, देखते हैं कि हम उनका सामना कैसे करते हैं. लोग आश्वस्त हैं. यह रणनीति में पूर्ण परिवर्तन नहीं है. हम अभी भी बाउंड्री हिटर हैं, हम कड़ी मेहनत करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपनी शक्तियों के साथ चले हैं.’

क्या कहा हार्दिक पंड्या ने

टाॅस के वक्त बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक ने कहा कि, ‘इस दौरे का भी यही पूरा प्लान था. हम शायद विश्व कप खेलने के लिए यहां आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है. अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार हो जाएंगे. मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. मेरे लिए यह सुधार के बारे में है. मैं प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करता हूं. आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. यह सब खुद को चुनौती देने के बारे में है. उमरान, बिश्नोई चूके. हम तीन स्पिनर के साथ खेल रहे हैं.’

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

ALSO READ:क्या WTC फाइनल में भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें? जानिए क्या बन रहा है समीकरण