Placeholder canvas

“हमारे ये 3 खिलाड़ी अकेले दम पर मैच छीन सकते हैं”, वकार ने 2023 World Cup से पहले भारत को दी खुली चेतावनी

क्रिकेट का खेल एक ऐसा कैसा खेल है, जिसे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। लेकिन जब बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की आती है तो दोनों ही देश के फैंस के अलावा सभी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार होता है।

हालांकि दोनों ही देशों की टीमों को इस साल एक दूसरे के साथ वनडे वर्ल्ड कप में भी भिड़ंत करनी है। ऐसे में मुकाबलों को लेकर किया पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने बड़ा बयान दिया है।

वकार यूनुस ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने पाकिस्तान टीम को जहां वर्ल्ड कप का एक मजबूत दावेदार बताया है, तो वहीं उन्होंने अपना बयान देते हुए कहां है कि,

“उनके दिनों में भारत-पाकिस्तान मैच का बड़ा दबाव कभी भी बड़ी चिंता नहीं हुआ करता था, लेकिन यह भी सच था कि पाकिस्तान टीम ICC टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ चोक कर जाया करती थी. महान पेसर ने कहा कि हमारे समय वर्तमान समय से उलट बड़े मैचों का दबाव चिंता का विषय नहीं होता था. जब आप किसी बड़ी टीम के खिलाफ कम खेलते हैं. खासतौर पर मैच भारत-पाकिस्तान का होता है, तो दबाव तीन गुना हो जाता है। “

दबाव हमेशा से ही उच्च स्तरीय होता है

वकार यूनिस यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“दबाव हमेशा ही उच्च स्तरीय होता है, लेकिन तुलनात्मक रूप से यह हमारे दिनों में कम होता था, क्योंकि मेरे शुरुआती दिनों में हम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन यह भी सही है कि विश्व कप में हम भारत के खिलाफ चोक हो जाया करते थे. इसके बावजूद मैं कहूंगा कि आज के दिनों में खिलाड़ी दबाव को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर रहे हैं. ये मैच विजेता खिलाड़ी है और मैंने पहले भी कहा है कि यह हमारे लिए मैच जीतेंगे।”

हमारे पास मौजूद है मैच विजेता खिलाड़ी

वकार यूनुस ने पाकिस्तानी टीम के 4 खिलाड़ियों के नाम बताएं जो पाकिस्तान को जिताने का दम रखते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि,

“मुझे नहीं लगता कि फिर कोई मुद्दे की बात है. हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. बाबर, फखर और शाहीन वे खिलाड़ी हैं, जो अपने बूते मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। “

ALSO READ: Asia Cup 2023: केएल राहुल IN, सैमसन OUT? एश‍िया कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगी भारतीय टीम में जगह!