"रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर" हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
"रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर" हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) टीम का सफर 10वें पायदान पर खत्म हो चुका है। आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस साल शुरुआत के अपने आठ मैच लगातार हारी थी। जिसके बाद टीम का प्ले ऑफ से बाहर होना लगभग तय हो गया हैं। इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा की टिम डेविड को टीम से ड्रॉप करने की बात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को हजम नहीं हुई। इसलिए मुंबई के अंतिम मैच में जब दिल्ली के समाने टिम डेविड में 300 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए और मैच को हार से जीत की तरफ ले कर आय। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर काफी बड़ी प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा के ऊपर बरसे वीरेंद्र सहवाग

virender sehwag
virender sehwag

मुंबई इंडियंस टीम ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन जब मैच शुरू हुए तब कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मात्र दो मैच में मौका देकर टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के मैच जीत में टिम डेविड में अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उनका अच्छे से इस्तेमाल नही कर सके। इसलिए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं देनी थी। तब मेगा ऑक्शन में क्यों सोने साथ जोड़ा था। अगर रोहित शर्मा उन्हें अच्छे से इस्तेमाल करते तब वो टीम के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज हो सकते थे।

प्रदर्शन के लिए ड्रॉप करना था तो रोहित शर्मा खुद को ड्रॉप करते

रोहित शर्मा

विरेंद्र सहवाग में यूट्यूब पर इस शो पर कहा कि

“मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड से कुछ ज्यादा ही उम्मीद पल रखी थीं। लेकिन इन उम्मीद के लिए खिलाड़ी को मौका भी देना चाहिए था। मुझे ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी को टीम में इतने मौके दे देने चाहिए कि ड्रॉप करने से पहले वो खिलाड़ी खुद ही कह दे कि अब उससे नहीं हो रहा है”।

यही नहीं वीरेंद्र सहवाग यहां कि नहीं रुके। टिम डेविड का सही से इस्तेमाल ना कर पाने के बाद मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा पर काफी भड़के हैं। विरेंद्र सहवाग ने कहा कि

“टिम डेविड को अगर दो मैच खेलकर ही ड्रॉप करना था तब मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को भी ड्रॉप पर देता चाहिए था। उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए था। वो पूरे सीजन नहीं सकें। उन्होंने 30 से 40 रन बनाए और कोई भी मैच विनिंग पारी नहीं थी। जबकि टिम डेविड ने छोटी लेकिन मैच विनिंग पारी खेली है”।

ALSO READ: IND vs RSA: टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी भूल, अब टीम इंडिया को भुगतना होगा खामियाजा

अजय जडेजा बोले मुंबई को टिम डेविड पर भरोसा दिखाना चाहिए था

Ajay jadega

वहीं एक तरफ पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने भी टिम डेविड को मौका नहीं देने के लिए कहा है कि मुंबई इंडियंस को खिलाड़ी पर भरोसा दिखाना चाहिए था। अजय जडेजा ने कहा कि

“मुंबई इंडियंस को टिम डेविड को भरोसा दिखाना चाहिए था। जोकि उन्होंने नहीं दिखाया। ये मुंबई इंडियंस के लिए सरप्राइज़ पैकेज साबित होते। अगर उन्हें मौका ही नहीं देना था तब करोड़ो खर्च करने उन्हें टीम से क्यों जोड़ा था”।

ALSO READ: Women T20 Challenge: आज से शुरू हो रहा है महिला आईपीएल, इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला, जानिए कब, कैसे देख सकते हैं लाइव

Published on May 23, 2022 11:07 am