Placeholder canvas

“उसको मौका देना मेरे समझ से परे है” प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को देख भड़के आकाश चोपड़ा, रोहित शर्मा को लगाई फटकार

आकाश चोपड़ा: नम्बर चार के विवाद का एक बहुत बड़ा इतिहास रहा है. इस विवाद के चलते अंबाती रायडू का करियर खत्म हुआ था. यही विवाद भारत को विश्व चैम्पियन बनने से रोकता है. यह विवाद इस बार भी बना हुआ है कि विश्व कप में नम्बर चार पर कौन खेलेगा? श्रेयस अय्यर चोटिल चल रहे हैं, तो सूर्यकुमार यादव का फाॅर्म खराब है.

ईशान किशन को नम्बर चार पर अजमाने की जगह टीम मैनेजमेंट उनसे ओपनिंग करवा रहा है. आखिर वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज से हम क्या सीख रहे हैं, इस पर आकाश चोपड़ा ने खुलकर बात की है.

ईशान किशन के अर्द्धशतक में कुछ नया नही~ आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

‘ईशान के अर्द्धशतक से कोई नई बात देखने को नहीं मिली, क्योंकि बतौर ओपनर वह अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे चुके हैं. ईशान को शुरू में नंबर चार पर बैटिंग के लिए चुना गया था. तब मैनेजमेंट उन्हें एक ऐसे बैक-अप विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था, जो मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकता था, लेकिन अब ईशान को बतौर ओपनर प्रोन्नत कर मैनेजमेंट ने कुछ नया हासिल नहीं किया, क्योंकि वह वनडे में बतौर ओपनर पहले ही दोहरा शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.’

ईशान किशन या फिर संजू सैमसन

आकाश चोपड़ा ने कहा कि,

‘ईशान को नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए था. ऐसे में यह बात समझ में आ सकती थी कि प्रबंधन उन्हें दूसरे विकेटकीपर के रूप में देख रहा है, जो मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग कर सकता है. यह बात काफी तार्किक थी. हालांकि, पहले वनडे में इशान ने अर्द्धशतक बनाया, लेकिन वह इसी भूमिका में वनडे में दोहरा शतक बना चुके हैं. बड़ा सवाल था कि क्या संजू सैमसन खेलेंगे या फिर इशान किशन. बहरहाल, इशान के बतौर ओपनर अर्द्धशतक से मुझे कुछ समझ नहीं आया है. और न ही कुछ नया मिला है. मैं पहले से ही जानता हूं कि इशान एक अच्छा खिलाड़ी है.’

सूर्यकुमार के फाॅर्म पर बोले आकाश चोपड़ा

सूर्यकुमार यादव को लगातार भारतीय टीम मैनेजमेंट मौका दे रही है, लेकिन यादव के बल्ले से रन नही निकल रहे हैं. सूर्यकुमार के ख़राब फाॅर्म पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि,

‘वह अच्छी बैटिंग कर रहा है, लेकिन जिस तरह वह आउट हुआ, वह एकदम समझ से परे है. सूर्यकुमार यादव ने लगातार चार गेंदों पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. ये चार लगातार गेंद थीं, चार अलग-अलग मैच नहीं थे.’

ALSO READ: “उसकी बल्लेबाजी देख निराशा हुई…” वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार