Placeholder canvas

‘एशेज से बड़ा है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला…’ एशिया कप से ठीक पहले आया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान, किया बड़ा दावा

एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब 1 दिन शेष है। 30 अगस्त को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी। भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मुकाबला पेलेक्कल में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर वनडे विश्व कप की तैयारियों को मजबूती देगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले ने एशेज को पीछे छोड़ दिया है।

एशेज से बड़ा है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

बता दें कि एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच दर्शकों को जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला अगले महीने की 2 तारीख को खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि ये मुकाबला एशेज सीरीज से भी बड़ा है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की टीम की तारीफ की है।

मूडी ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला ने एशेज को पीछे छोड़ दिया है। इसकी हमेशा एक प्यारी कहानी रही है। दोनों शानदार क्रिकेट खेलने वाले देश हैं। जब आप पाकिस्तान टीम को देखते हैं तो उसमें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन एक चीज जो मेरे लिए सबसे खास है वह एक्सपीरियंस का होना है। अब उनके पास अनुभव और प्रतिभा का कॉम्बिनेशन है। वह वाकई खतरनाक टीम हैं। वह अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय टीम की बराबरी कर सकते हैं। उनके पास जेनुइन पेस है और उनकी टीम में जो मुझे एक मसला दिखता है वह बैटिंग क्वालिटी में गहराई का अभाव है। जो भारत के पास है। ऐसे में शीर्ष क्रम में बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों पर दबाव होगा।“

ये गेंदबाज बनेगा भारतीय टीम के लिए खतरा

इस दौरान टॉम मूडी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ की है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि एशिया कप के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए घातक साबित होंगे।

मूडी ने कहा कि,

“शाहीन अफरीदी। फुल स्टॉप। मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी नई गेंद से एक बड़ा खतरा साबित होगा। जो उन्होंने एतिहासिक रुप से किया है। वह नई गेंद से शुरुआती विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, जिससे भारत के मध्यक्रम पर बहुत दबाव आ जाएगा। खासकर उस मध्यक्रम के लिए जिसके पास बहुत गेमटाइम नहीं है।“

ALSO READ:एशिया कप से पहले लगातार बढ़ रही है श्रीलंका की मुश्किलें, वानिंदू हसंरगा और दुश्मन्था चमीरा के बाद ये दिग्गज हुआ चोटिल